August 30, 2025 5:09 PM

पीएम मोदी का कोलकाता दौरा: 5200 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ, TMC पर साधा निशाना

pm-modi-kolkata-visit-5200-crore-projects-tmc-attack

कोलकाता दौरे पर पीएम मोदी: 5200 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ, TMC पर सीधा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 5200 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी के कार्यक्रम में कई बड़े बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट शामिल रहे, वहीं उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर भी तीखे हमले किए और भाजपा की योजनाओं का रोडमैप सामने रखा।

13.62 किलोमीटर मेट्रो रूट की शुरुआत

प्रधानमंत्री ने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से तीन महत्वपूर्ण मेट्रो रूटों का उद्घाटन किया। इनमें नोआपाड़ा-जय हिंद एयरपोर्ट मेट्रो रूट, सियालदह-एस्प्लेनेड रूट और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय रूट शामिल हैं। इनकी कुल लंबाई 13.62 किलोमीटर है।
इन रूट्स से कोलकाता के भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात सुगम होगा और एयरपोर्ट से शहर के विभिन्न हिस्सों तक सीधा कनेक्शन मिलेगा।

1200 करोड़ की लागत से बनेगा कोना एक्सप्रेसवे

इसके अलावा पीएम मोदी ने 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाले 6-लेन कोना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया। यह एक्सप्रेसवे 7.2 किलोमीटर लंबा होगा और इसके तैयार हो जाने से बंदरगाह तक कनेक्टिविटी और भी मजबूत हो जाएगी।

ममता बनर्जी कार्यक्रम से दूर रहीं

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं। हालांकि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 83,765 करोड़ रुपये से अधिक के रेल प्रोजेक्ट राज्य में चल रहे हैं।
इस वर्ष के बजट में 13,955 करोड़ रुपये पश्चिम बंगाल के लिए स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही, राज्य में 101 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जबकि 9 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनें पहले से चल रही हैं।

पीएम मोदी का हमला: “बंगाल को नई रोशनी चाहिए”

कोलकाता में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल को आज नई रोशनी और असली बदलाव की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से यहां पहले कांग्रेस और फिर वामपंथी दलों का शासन रहा, जबकि अब टीएमसी का शासन अपराध और भ्रष्टाचार का प्रतीक बन चुका है।

उन्होंने कहा, “बंगाल कह रहा है कि टीएमसी जाएगी तभी असली परिवर्तन आएगा। भाजपा के पास विकास का रोडमैप है, लेकिन टीएमसी विकास की दुश्मन है। केंद्र की योजनाओं को रोकना ही इसका मिशन बन गया है।”

“एक वोट से बंगाल को घुसपैठियों से मुक्ति मिलेगी”

पीएम मोदी ने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि घुसपैठ की समस्या बंगाल की पहचान बन चुकी है। उन्होंने कहा कि आज जिन देशों को विकसित कहा जाता है, वे भी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। भारत भी इसे लंबे समय तक नहीं झेल सकता।
उन्होंने कहा, “आपका एक वोट बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त करा सकता है।”

ऑपरेशन सिंदूर और रक्षा उद्योग पर चर्चा

प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र में भाजपा सरकार के कामकाज की तुलना पिछली सरकारों से की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इच्छापुर जैसे रक्षा उत्पादन केंद्रों को बर्बाद कर दिया। वहीं भाजपा सरकार ने इन्हें नई ताकत दी।
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी सेना ने आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया कि पाकिस्तान की नींद आज भी हराम है।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया

पीएम मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती वर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि वे भारत के औद्योगिक विकास के जनक थे। उन्होंने कहा कि अगर उनकी नीतियों पर देश चला होता, तो भारत की औद्योगिक तस्वीर अलग होती।
मोदी ने कहा कि आज देश आत्मनिर्भरता के मंत्र को अपनाकर वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।

दुर्गापूजा और विकास को जोड़ा

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि वे ऐसे समय कोलकाता आए हैं जब दुर्गापूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा, “जब आस्था और आनंद के साथ विकास का पर्व जुड़ता है, तो खुशी दोगुनी हो जाती है।”

भारत का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क

पीएम मोदी ने बताया कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क बन चुका है। 2014 से पहले देश में मात्र 250 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क था, जो अब बढ़कर 1000 किलोमीटर से ज्यादा हो गया है।
उन्होंने कहा कि हावड़ा से सॉल्ट लेक सेक्शन शुरू होने से यात्रियों का समय बचेगा और कोलकाता मेट्रो अब एयरपोर्ट से भी सीधे जुड़ गई है।

“परिवर्तन सिर्फ भाजपा ला सकती है”

अपने भाषण के अंत में पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि बंगाल को सत्ता परिवर्तन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “परिवर्तन ऐसा हो जो उद्योग लगाए, नौजवानों को नौकरी दे, किसानों को सुविधा दे और सुशासन स्थापित करे। यह परिवर्तन केवल भाजपा ला सकती है।”



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram