- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
- रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब ब्रिज और देश का पहला केबल स्टे अंजी पुल भी राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे
श्रीनगर। इतिहास रचने जा रहा है कश्मीर—जहां आज़ादी के 77 साल बाद पहली बार देश की सबसे तेज़ और आधुनिक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब ब्रिज और देश का पहला केबल स्टे अंजी पुल भी राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे। यह परियोजना केवल एक ट्रेन का उद्घाटन नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकीकरण, क्षेत्रीय समावेश और आधुनिक भारत के बुनियादी ढांचे का प्रतीक बन गई है।
कटरा से श्रीनगर तक पहली बार सीधी ट्रेन, सफर अब केवल 3 घंटे का
अब तक जम्मू से श्रीनगर तक सड़क मार्ग से 8 से 10 घंटे का समय लगता था, जो बर्फबारी या भूस्खलन की स्थिति में पूरी तरह ठप हो जाता था। अब वंदे भारत ट्रेन इस दूरी को महज़ 3 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन कटरा और श्रीनगर के बीच 7 जून से नियमित रूप से चलेगी।
सिर्फ बनिहाल में रुकेगी ट्रेन, किराया 715 से 1320 रुपए
वंदे भारत में दो श्रेणियां होंगी—चेयरकार (₹715) और एक्जीक्यूटिव क्लास (₹1320)। शुरुआत में यह ट्रेन सिर्फ बनिहाल में रुकेगी। बाकी स्टॉपेज बाद में तय किए जाएंगे। टिकट बुकिंग IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी।
#WATCH | J&K: Security tightened at Sangaldan Railway Station in Ramban ahead of PM Narendra Modi's visit to the UT.
— ANI (@ANI) June 6, 2025
Prime Minister will inaugurate the Chenab bridge and visit the bridge deck this morning. Thereafter, he will visit and inaugurate the Anji bridge. He will flag… pic.twitter.com/jsh6z2ThlP
PM का कार्यक्रम: विकास की बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार सुबह 11 बजे चिनाब ब्रिज और अंजी पुल का दौरा करेंगे। दोपहर 12 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे और फिर कटरा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे 46 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
#WATCH | Katra, J&K | School children await the arrival of Prime Minister Narendra Modi in Katra.
— ANI (@ANI) June 6, 2025
PM Narendra Modi is all set to come here to flag off Vande Bharat Express on the Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail Link (USBRL) from Katra to Srinagar. pic.twitter.com/1SM6IBjPua
चिनाब ब्रिज: इंजीनियरिंग का चमत्कार
चिनाब नदी पर बना आर्च ब्रिज 359 मीटर ऊंचा है, जो पेरिस के एफिल टॉवर से भी ऊंचा है। यह न केवल भारत, बल्कि दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। वहीं अंजी पुल, देश का पहला केबल-स्टे ब्रिज है, जो उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

कनेक्टिविटी से बढ़ेगी अर्थव्यवस्था और पर्यटन
रेल संपर्क शुरू होने से कश्मीर घाटी में पर्यटन, व्यापार और रोजगार को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा। यह न केवल स्थानीय युवाओं के लिए अवसर खोलेगा, बल्कि पूरे भारत को कश्मीर से जोड़ने वाली नई सामाजिक-आर्थिक धारा बनेगा।