प्रधानमंत्री मोदी की कटिहार में चुनावी हुंकार: बिहार में फिर बनेगी राजग सरकार, घुसपैठियों पर कड़ा रुख

कटिहार, 03 नवम्बर। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे अपने निर्णायक दौर की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल तेज़ होती जा रही है। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी महागठबंधन के बीच चुनावी जंग चरम पर है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कटिहार में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार की जनता से अपील की कि वे राजग उम्मीदवारों को विजयी बनाकर राज्य में विकास और सुशासन की निरंतरता को बनाए रखें।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय अंगिका भाषा में लोगों का अभिवादन करते हुए की। उन्होंने कटिहार की पावन धरती, यहां की संस्कृति और वीर सपूतों—साहित्यकार अनूप लाल मंडल एवं अमर शहीद ध्रुव कुंडू—को नमन किया। जैसे ही उन्होंने मंच संभाला, पूरा मैदान “मोदी-मोदी” के नारों से गूंज उठा।

राजद और कांग्रेस पर तीखा प्रहार

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बहुत समझदार है, जो नेताओं की बातों के पीछे का अर्थ भी भांप लेती है। राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “लालू यादव वर्षों तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उनके ही पोस्टर से उनकी तस्वीरें गायब हैं या इतनी छोटी कर दी गई हैं कि उन्हें देखने के लिए दूरबीन चाहिए। यह बिहार की राजनीति का सच बताता है।”

उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर भी हमला करते हुए कहा कि “कांग्रेस के नामदार नेता ने छठ महापर्व, जो आस्था और संस्कार का प्रतीक है, उसे ‘ड्रामा’ कहा था। यह वही सोच है जो बिहार की परंपराओं और संस्कृति का अपमान करती है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राजद का गठबंधन सिर्फ सत्ता की राजनीति के लिए है, जनता की सेवा के लिए नहीं। “इन लोगों ने वर्षों तक बिहार को पिछड़ा रखा। आज जब विकास की गति तेज़ हुई है, तो इन्हें परेशानी हो रही है,” उन्होंने कहा।

महिलाओं और युवाओं के विकास पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलाई जा रही ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की सराहना की। उन्होंने कहा कि “इस योजना से बिहार की बहनों के जीवन में नई रोशनी आई है। अब तक 1.40 करोड़ महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये पहुंच चुके हैं। यही असली सशक्तिकरण है।”

उन्होंने आगे कहा कि “बिहार का युवा, बिहार में ही काम करे, यही हमारा संकल्प है। अब बिहार पलायन का नहीं, प्रगति का प्रतीक बनेगा। डबल इंजन की सरकार का सबसे बड़ा फायदा यही है कि दिल्ली और पटना दोनों मिलकर जनता के कल्याण में जुटे हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले दिल्ली और पटना के बीच आने वाला हर रुपया बीच में किसी न किसी के हाथों में लुट जाता था, लेकिन अब केंद्र से भेजा गया हर पैसा सीधे लोगों के खातों में पहुंचता है।

publive-image

घुसपैठियों पर कड़ा रुख

प्रधानमंत्री मोदी ने सीमांचल क्षेत्र के लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि “यह इलाका सीमावर्ती है और घुसपैठ का खतरा हमेशा बना रहता है। लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि देश के संसाधनों पर केवल भारत के नागरिकों का अधिकार है, घुसपैठियों का नहीं। जो भारत के संसाधनों को लूटते हैं, उन्हें देश में जगह नहीं दी जाएगी।”

उन्होंने कहा कि “राजद और कांग्रेस घुसपैठियों के समर्थन में खड़े रहते हैं। वे वोट बैंक की राजनीति के लिए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। लेकिन जब तक मोदी है, भारत की सीमाएं और संसाधन सुरक्षित रहेंगे।”

विकास और सुशासन का आह्वान

प्रधानमंत्री ने जनसभा में मौजूद सीमांचल क्षेत्र के सभी राजग उम्मीदवारों से कहा कि “बिहार में सुशासन और विकास की राह को आगे बढ़ाने के लिए जनता का एक-एक वोट जरूरी है। हर मतदाता का समर्थन ही बिहार के भविष्य का निर्माण करेगा।”

उन्होंने कहा कि “राजग सरकार ने गांव-गांव तक बिजली, सड़क, घर, शौचालय और जल की सुविधा पहुंचाई है। अब समय है इस विकास यात्रा को और आगे बढ़ाने का। आपका एक वोट बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सबसे बड़ी ताकत बनेगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि आने वाला बिहार ऐसा होगा, जहां युवाओं को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा, बल्कि वे यहीं रहकर बिहार का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे जाति या क्षेत्र के आधार पर नहीं, बल्कि विकास और स्थिरता के लिए मतदान करें।

जनता का उत्साह और मोदी का संदेश

कटिहार की यह सभा अभूतपूर्व रही। मैदान में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी, जिसने प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान लगातार जयकारे लगाए। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन का समापन करते हुए कहा, “बिहार का भविष्य आपके हाथ में है। सुशासन, विकास और आत्मनिर्भरता के इस रास्ते पर हमें साथ मिलकर चलना है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि बिहार में फिर से राजग की सरकार बनेगी, जो हर गरीब, किसान, मजदूर और युवा के सपनों को साकार करेगी।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि “राजग की सरकार गरीबों की सरकार है, विकास की सरकार है और आपके सपनों की सरकार है। इसलिए 100 प्रतिशत मतदान करिए, अपने मत की ताकत से बिहार को नई ऊंचाई पर ले जाइए।”

publive-image