मुंबई को पीएम मोदी की दो बड़ी सौगातें: नवी मुंबई एयरपोर्ट और मेट्रो लाइन-3 का उद्घाटन, बोले– ‘विकसित भारत की नई उड़ान यहीं से शुरू’
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मुंबई के विकास की दिशा में दो बड़े प्रोजेक्ट देश को समर्पित किए। उन्होंने करीब 19,650 करोड़ रुपये की लागत से बने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) के पहले चरण का उद्घाटन किया और साथ ही मुंबई मेट्रो लाइन-3 (एक्वा लाइन) के अंतिम चरण को राष्ट्र को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “मुंबई का दूसरा एयरपोर्ट केवल एक ढांचा नहीं, बल्कि भारत के विकसित होने की उड़ान का प्रतीक है।”
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-356-1024x597.png)
मुंबई बनेगा एशिया का दूसरा सबसे बड़ा कनेक्टिविटी हब
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षेत्र को एशिया का दूसरा सबसे बड़ा कनेक्टिविटी हब बनाएगा। उन्होंने बताया कि यह एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है, जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के तहत बनाया गया है। इसका संचालन अडाणी समूह और CIDCO द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है, जिसमें अडाणी ग्रुप की 74% हिस्सेदारी है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/8OCT157U-1024x683.jpg)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-355-1024x682.png)
इस एयरपोर्ट के पहले चरण में एक टर्मिनल और एक रनवे तैयार किया गया है, जिसकी सालाना क्षमता 2 करोड़ यात्रियों की होगी। जब सभी चरण पूरे हो जाएंगे, तब यह एयरपोर्ट हर साल 9 करोड़ यात्रियों और 3.25 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो को संभाल सकेगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि “इस एयरपोर्ट से महाराष्ट्र के किसान सीधे यूरोप और मध्यपूर्व के देशों से जुड़ेंगे, जिससे उनकी उपज को वैश्विक बाजार मिलेगा और उनकी आय बढ़ेगी।”
On the way to Navi Mumbai to take part in the programme marking the inauguration of Phase-1 of the Navi Mumbai International Airport. With this, the Mumbai Metropolitan Region will get its second major international airport, thus boosting commerce and connectivity. The final… pic.twitter.com/t6v82O6Een
— Narendra Modi (@narendramodi)On the way to Navi Mumbai to take part in the programme marking the inauguration of Phase-1 of the Navi Mumbai International Airport. With this, the Mumbai Metropolitan Region will get its second major international airport, thus boosting commerce and connectivity. The final… pic.twitter.com/t6v82O6Een
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2025
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का डिजाइन कमल के फूल के आकार में तैयार किया गया है, जो भारत की संस्कृति और प्रगति का प्रतीक है।
“एक-एक मिनट का महत्व समझने वाली मुंबई को वर्षों इंतजार करना पड़ा”
प्रधानमंत्री ने इस दौरान मुंबई मेट्रो लाइन-3 (एक्वा लाइन) के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि “मुंबई जैसे शहर में जहां हर मिनट की कीमत है, वहां मेट्रो परियोजना को वर्षों तक रोके रखना किसी पाप से कम नहीं।” उन्होंने पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “राजनीति की एक धारा ऐसी रही है जो जनता की सुविधा से अधिक सत्ता की सुविधा को प्राथमिकता देती रही।”
यह मेट्रो लाइन आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक फैली है और इसका निर्माण लगभग ₹12,200 करोड़ रुपये में हुआ है। पूरी मेट्रो लाइन की लागत ₹37,270 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री ने कहा कि “यह परियोजना मुंबई में यात्रा को नई परिभाषा देगी। जहां पहले लोगों को दो से ढाई घंटे लगते थे, वहीं अब यह सफर 30 से 40 मिनट में पूरा होगा।”
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/8OCT129U-1-1024x512.jpg)
यह मेट्रो लाइन पूरी तरह भूमिगत (अंडरग्राउंड) है और यह मुंबई के भीड़भाड़ वाले इलाकों में आवागमन को अत्यंत सुगम बनाएगी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-352-1024x786.png)
‘मुंबई वन’ एप और STEP कार्यक्रम का शुभारंभ
प्रधानमंत्री ने ‘मुंबई वन’ एप की भी शुरुआत की। यह देश का पहला एकीकृत कॉमन मोबिलिटी प्लेटफॉर्म है, जो मेट्रो, मोनोरेल, रेलवे और बस सेवाओं को एक साथ जोड़ता है। इसके माध्यम से यात्री डिजिटल टिकट बुकिंग, यात्रा अपडेट और सुरक्षा सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने STEP (Short-Term Employment and Employability Programme) की भी शुरुआत की, जो महाराष्ट्र में 400 सरकारी आईटीआई और 150 तकनीकी विद्यालयों में चलाया जाएगा। इसके तहत 2,500 प्रशिक्षण बैच शुरू किए जाएंगे, जिनमें महिलाओं के लिए 364 विशेष बैच और नई तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रिक वाहन, सौर ऊर्जा और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) से जुड़े प्रशिक्षण शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत युवाओं का देश है। हमारी सरकार का फोकस अधिक से अधिक रोजगार सृजन पर है। जब हम इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश करते हैं, तो यह रोजगार के हजारों अवसर पैदा करता है।”
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-351-1024x684.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-348-1024x576.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-349-576x1024.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-350-1024x683.png)
कांग्रेस पर तीखा प्रहार: “2008 में कमजोरी दिखाई, देश को नुकसान हुआ”
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी होने के साथ देश का सबसे जीवंत शहर है। जब 2008 में आतंकियों ने इस शहर पर हमला किया, तब की कांग्रेस सरकार ने आतंक के सामने घुटने टेक दिए। हाल ही में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने खुद स्वीकार किया कि सेना पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार थी, लेकिन एक विदेशी देश के दबाव में कांग्रेस ने उसे रोक दिया। यह कांग्रेस की कमजोरी थी, जिसने आतंकवादियों का हौसला बढ़ाया।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि “आज का भारत घर में घुसकर जवाब देने की क्षमता रखता है। हमारे लिए देश और देशवासियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।”
गरीबों और मध्यमवर्ग के सशक्तीकरण पर बल
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “गरीब और मध्यमवर्ग का सशक्तीकरण हमारी सरकार की प्राथमिकता है। जब इन वर्गों को सुविधा और सम्मान मिलता है, तो उनका सामर्थ्य बढ़ता है।” उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से आम लोगों का खर्च घटा है और उनके जीवनस्तर में सुधार आया है।
उन्होंने लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील करते हुए कहा, “आज हर घर और बाजार का मंत्र होना चाहिए – ‘हम स्वदेशी हैं’। इससे देश का पैसा देश में रहेगा और भारत आत्मनिर्भर बनेगा।”
भारत बनेगा एशिया का एमआरओ हब
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस दशक के अंत तक एमआरओ (मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल) के क्षेत्र में एक बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। भारत ने 1,000 से अधिक नई उड़ानों का ऑर्डर दिया है, जिससे मेंटेनेंस सुविधाओं की बड़ी आवश्यकता होगी। “2030 तक भारत एशिया का बड़ा एमआरओ हब बनेगा और युवाओं के लिए हजारों रोजगार सृजित होंगे।”
“नवी मुंबई परियोजना में किसान नेता डी.बी. पाटिल की भावना जीवित है”
प्रधानमंत्री ने किसान नेता दिनकर बाबू पाटिल को याद करते हुए कहा कि “उन्होंने किसानों और स्थानीय लोगों के हक के लिए जो संघर्ष किया, वह प्रेरणादायक है। नवी मुंबई एयरपोर्ट को उनके नाम से जोड़ना किसान समुदाय के प्रति श्रद्धांजलि है।”
पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या हस्ते आणि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या प्रमुख उपस्थितीत नवी मुंबई आंतरराष्ट्रीय विमानतळाचे उदघाटन आणि पाहणी...@narendramodi@Dev_Fadnavis#ViksitMumbai4ViksitBharat#ViksitMumbaipic.twitter.com/Rmuc47YuNn
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra)पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या हस्ते आणि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या प्रमुख उपस्थितीत नवी मुंबई आंतरराष्ट्रीय विमानतळाचे उदघाटन आणि पाहणी...@narendramodi@Dev_Fadnavis#ViksitMumbai4ViksitBharat#ViksitMumbaipic.twitter.com/Rmuc47YuNn
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) October 8, 2025
मुंबई का भविष्य अब नई रफ्तार के साथ
नवी मुंबई एयरपोर्ट के उद्घाटन और मेट्रो लाइन-3 के शुभारंभ के साथ मुंबई ने आधुनिक परिवहन और वैश्विक संपर्क के नए युग में कदम रख दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि “आज का भारत गति और प्रगति, दोनों में विश्वास रखता है। यही विकसित भारत का संकल्प है।”
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-353.png)