प्रधानमंत्री मोदी ने किया छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण, अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का अनावरण
रायपुर, 1 नवंबर। छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नवा रायपुर में निर्मित नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। यह अवसर न केवल छत्तीसगढ़ के विकास सफर का प्रतीक बना बल्कि लोकतंत्र की नई ऊर्जा का भी प्रतीक सिद्ध हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
नवीन विधानसभा परिसर छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति का प्रतिबिंब है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai)
- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी@narendramodi#RajatMahotsavWithModiJipic.twitter.com/1vwAxztlw9नवीन विधानसभा परिसर छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति का प्रतिबिंब है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 1, 2025
- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी@narendramodi#RajatMahotsavWithModiJipic.twitter.com/1vwAxztlw9
लोकतंत्र के मंदिर को मिला नया स्वरूप
नवा रायपुर के सेक्टर-19 में बना नया विधानसभा भवन वास्तुशिल्प की दृष्टि से आधुनिक और पारंपरिक भारतीय शैली का सुंदर संगम है। लगभग 273.11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह भवन पर्यावरण अनुकूल, ऊर्जा दक्ष और नवीनतम तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित है। इस भवन में विधानसभा सत्र के लिए अत्याधुनिक बैठक कक्ष, मीडिया गैलरी, डिजिटल रिकॉर्डिंग सिस्टम और ई-विधान की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/image-10.png)
प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन के बाद भवन का निरीक्षण किया और कहा कि यह नया विधानसभा भवन न केवल छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक परंपरा का प्रतीक है बल्कि ‘नए भारत’ के विकास और सशक्त शासन का भी प्रतीक बनेगा। उन्होंने कहा कि “यह भवन जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद, सहयोग और सेवा की भावना को और अधिक सुदृढ़ करेगा।”
अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा से जुड़ी भावनाएं
नए विधानसभा परिसर के बाहर स्थापित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का गठन वाजपेयी की दूरदर्शी सोच और संकल्प का परिणाम है। मोदी ने कहा, “अटलजी ने छत्तीसगढ़ को केवल एक नया राज्य नहीं दिया, बल्कि आत्मविश्वास और विकास की नई दिशा दी। उनका यह सपना आज साकार हो रहा है।”
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन और उसके प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण किया। pic.twitter.com/KqxAaQdh9D
— BJP (@BJP4India)प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन और उसके प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण किया। pic.twitter.com/KqxAaQdh9D
— BJP (@BJP4India) November 1, 2025
यह प्रतिमा कांस्य धातु से बनी है और लगभग 25 फीट ऊंची है। इसे रायपुर के कलाकारों ने महीनों की मेहनत से तैयार किया है। यह प्रतिमा विधानसभा परिसर की पहचान बन चुकी है और इसे लोकतांत्रिक आदर्शों की प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/image-9-834x1024.png)
उद्घाटन समारोह में अनेक गणमान्य उपस्थित
इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप और सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अनेक मंत्री, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि “यह भवन भारत के लोकतंत्र की शक्ति और जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही का प्रतीक बनेगा।” मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि “यह भवन राज्य के गौरव, जनभागीदारी और सुशासन का प्रतीक बनेगा।”
आज जब छत्तीसगढ़ विधानसभा के भव्य और आधुनिक नए भवन के साथ-साथ श्रद्धेय अटल जी की प्रतिमा का भी अनावरण हुआ है, तो मन में यही भाव व्यक्त हो रहे हैं… pic.twitter.com/egn81w0a5L
— Narendra Modi (@narendramodi)आज जब छत्तीसगढ़ विधानसभा के भव्य और आधुनिक नए भवन के साथ-साथ श्रद्धेय अटल जी की प्रतिमा का भी अनावरण हुआ है, तो मन में यही भाव व्यक्त हो रहे हैं… pic.twitter.com/egn81w0a5L
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2025
छत्तीसगढ़ के स्वर्णिम भविष्य की दिशा में कदम
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 25 वर्षों की यात्रा में छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है — चाहे वह कृषि हो, उद्योग, शिक्षा या बुनियादी ढांचा। उन्होंने कहा कि “अब समय है कि राज्य अगले 25 वर्षों में ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की दिशा में अग्रसर हो।”
प्रधानमंत्री ने विधानसभा भवन को “जनभागीदारी और पारदर्शिता के नए युग का द्वार” बताते हुए कहा कि लोकतंत्र का सार केवल सत्ता में नहीं बल्कि सेवा में है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस भवन को जनता की आकांक्षाओं का सच्चा प्रतिनिधि बनाएं।
पर्यावरण के प्रति प्रधानमंत्री का संदेश
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि “हर नागरिक को अपनी मातृभूमि की तरह प्रकृति के प्रति भी कृतज्ञ होना चाहिए। ‘एक पेड़ मां के नाम’ केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवन के प्रति श्रद्धा का भाव है।” उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे पर्यावरण संरक्षण को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
नया विधानसभा भवन इस दृष्टि से भी विशेष है कि इसे ग्रीन बिल्डिंग मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। यहां वर्षा जल संचयन, सौर ऊर्जा प्रणाली और ऊर्जा संरक्षण उपकरणों का उपयोग किया गया है।
लोकतंत्र और विकास का प्रतीक
नवा रायपुर का यह नया विधानसभा भवन केवल एक भवन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की आत्मा, उसकी आकांक्षा और उसकी लोकतांत्रिक चेतना का प्रतीक है। यह राज्य की विकास यात्रा के नए अध्याय की शुरुआत का संकेत देता है — जहां शासन जनता के लिए, जनता द्वारा और जनता के साथ चलेगा।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/image-8.png)