- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित, मोदी बोले- “भारत आतंक को न भूलता है, न माफ करता है”
नई दिल्ली। संसद भवन परिसर मंगलवार को एक विशेष अवसर का गवाह बना, जब एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ की सफलता के लिए सम्मानित किया गया। यह बैठक 21 जुलाई से चल रहे मानसून सत्र के दौरान एनडीए सांसदों की पहली बड़ी रणनीतिक बैठक रही। इसमें एनडीए के सभी घटक दलों के सांसदों की उपस्थिति अनिवार्य थी। बैठक की शुरुआत राष्ट्र और सैन्य बलों के प्रति श्रद्धा और गर्व के भाव से हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को फूलों का हार पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान सांसदों ने ‘हर-हर महादेव’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाकर वातावरण को ऊर्जावान बना दिया।
ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव, आतंक के खिलाफ निर्णायक रुख
बैठक में सर्वसम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भारत की सैन्य शक्ति और राजनीतिक नेतृत्व की दृढ़ता का प्रतीक बताया गया। प्रस्ताव में यह भी उल्लेख किया गया कि भारत न तो आतंकवाद को भूलता है और न ही कभी क्षमा करता है। यह संदेश केवल आतंकी तत्वों के लिए नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए भी था, कि भारत अब किसी भी प्रकार की घुसपैठ या चुनौती को चुपचाप नहीं सहता।
आज नई दिल्ली में NDA संसदीय दल की बैठक में “ऑपरेशन सिंदूर” एवं “ऑपरेशन महादेव” की अपार सफलता के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी का NDA के सांसदो ने ज़ोरदार स्वागत और अभिनंदन किया।#OperationSindoor#OperationMahadevpic.twitter.com/g1VDHvkbMI
— Hemant Khandelwal (@Hkhandelwal1964)आज नई दिल्ली में NDA संसदीय दल की बैठक में “ऑपरेशन सिंदूर” एवं “ऑपरेशन महादेव” की अपार सफलता के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी का NDA के सांसदो ने ज़ोरदार स्वागत और अभिनंदन किया।#OperationSindoor#OperationMahadevpic.twitter.com/g1VDHvkbMI
— Hemant Khandelwal (@Hkhandelwal1964) August 5, 2025
प्रधानमंत्री का संबोधन: “जनता सब देख रही है”
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए सांसदों को संबोधित करते हुए बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम पर बात की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "देश की जनता अब सब देख रही है और असत्य और भ्रम फैलाने वालों को माफ नहीं करेगी।" मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें देश के इतिहास में अब तक के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में सम्मानित किया। यह वक्तव्य बैठक में मौजूद सांसदों के बीच जोरदार तालियों और नारों के साथ गूंज उठा।
नई पीढ़ी के सांसदों से भी मिले पीएम मोदी
बैठक का एक अन्य महत्वपूर्ण पक्ष यह रहा कि पीएम मोदी ने एनडीए के नए सांसदों से भी व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। यह पहल सत्ता और संगठन के बीच संवाद और जुड़ाव को मजबूत करने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है।
‘11 साल, 11 बड़े फैसले’ नामक पुस्तिका वितरित
बैठक के दौरान एनडीए के सभी सांसदों को एनडीए सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल में लिए गए 11 बड़े निर्णयों पर आधारित एक पुस्तिका भी प्रदान की गई। इसका उद्देश्य सांसदों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देना और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में जनता तक इन फैसलों की जानकारी पहुंचाने के लिए प्रेरित करना था।
एनडीए की रणनीतिक तैयारी, विपक्ष पर सीधा हमला
बैठक में मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य, विपक्ष की रणनीतियों और आगामी विधायी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, एनडीए सरकार आने वाले समय में सशक्त भारत, सशक्त लोकतंत्र और निर्णायक शासन के एजेंडे को और अधिक आक्रामक रूप से प्रस्तुत करने की योजना बना रही है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/pm-1.jpg)