समाचार विवरण:
हरियाणा के हिसार में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा कई मायनों में अहम रहा। जहां एक ओर उन्होंने राज्य के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, वहीं दूसरी ओर जनसभा में कांग्रेस पर तीखे हमले करते हुए उन्होंने कई बड़े राजनीतिक बयान दिए। उन्होंने वक्फ कानून से लेकर मुस्लिम नेतृत्व, सरकारी नौकरियों और बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान तक कई मुद्दों पर कांग्रेस की आलोचना की।
हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन और जनसभा
प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे हिसार पहुंचे और हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई और एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा,
“अब श्रीकृष्ण की पावन भूमि हरियाणा, श्रीराम की नगरी अयोध्या से सीधी जुड़ गई है। अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही हिसार से देश के अन्य शहरों के लिए भी उड़ानों की शुरुआत होगी। उन्होंने 2014 से पहले और अब के एयरपोर्ट की स्थिति की तुलना करते हुए कहा कि 70 सालों में देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट बने, जबकि बीते 10 वर्षों में इनकी संख्या 150 के पार हो गई है।

वक्फ कानून पर हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस के बनाए वक्फ कानून पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह कानून गरीब मुसलमानों की मदद के लिए होना चाहिए था, लेकिन इसका फायदा भू-माफियाओं ने उठाया।
“अगर वक्फ कानून का सही उपयोग होता, तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर नहीं बनाने पड़ते। कांग्रेस ने इसे सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए बदला। सैकड़ों मुस्लिम विधवा महिलाओं ने चिट्ठियां लिखीं, तब हमने इसमें बदलाव किया।”
उन्होंने यह भी कहा कि अब नया प्रावधान यह सुनिश्चित करता है कि वक्फ बोर्ड किसी आदिवासी की जमीन या घर को हाथ तक नहीं लगा सकता।
मुस्लिम नेतृत्व पर कांग्रेस से सवाल
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर मुस्लिमों को केवल वोट बैंक के रूप में देखने का आरोप लगाते हुए कहा,
“अगर कांग्रेस में मुसलमानों के प्रति थोड़ी भी हमदर्दी है, तो किसी मुस्लिम को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर दिखाए।”
बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान की बात
PM मोदी ने बाबा साहेब अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन्हें दो बार चुनाव हराकर अपमानित किया।
“कांग्रेस संविधान की रक्षक नहीं, भक्षक बन गई है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार छीन लिए और धर्म के आधार पर पेंशन का बंटवारा कर दिया।”
नौकरी और युवा नीति पर बयान
उन्होंने कहा कि पहले सरकारी नौकरी पाने के लिए नेताओं की चाटुकारिता जरूरी मानी जाती थी।
“बापू की ज़मीन और माँ के गहने बेचकर नौकरी पाने की कोशिश होती थी। लेकिन अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शपथ ली और हजारों युवाओं को बिना सिफारिश के नियुक्ति पत्र दिए हैं।”
यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास
हिसार की जनसभा के बाद प्रधानमंत्री मोदी यमुनानगर के लिए रवाना हुए, जहां वे 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला रखेंगे और एक और जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री के इस दौरे में विकास कार्यों के उद्घाटन के साथ-साथ कांग्रेस के खिलाफ सख्त तेवर देखने को मिले, जो लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सियासी संदेश भी दे रहे हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!