प्रधानमंत्री मोदी ने धार के भैंसोला में रखा पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास, स्वदेशी पर दिया जोर

धार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर बुधवार को मध्यप्रदेश पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट से रवाना होकर वे सीधे धार जिले की बदनावर तहसील स्थित भैंसोला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने देश के पहले पीएम मित्रा पार्क (PM MITRA Park) की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और ‘विकसित भारत’ के निर्माण पर जोर दिया।

publive-image

प्रधानमंत्री ने दिया स्वदेशी का संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की ताकत उसकी मिट्टी और लोगों के पसीने में बसती है। उन्होंने कहा –
“आप जो भी खरीदें उसमें हिंदुस्तानी पसीने की खुशबू होनी चाहिए, जो भी बेचे वह हमारे देश में बना होना चाहिए। विकसित भारत का रास्ता आत्मनिर्भर भारत से होकर जाता है।”

मोदी ने महात्मा गांधी के ‘स्वदेशी आंदोलन’ का उल्लेख करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में जैसे स्वदेशी ने देश को एकजुट किया, उसी तरह आज विकसित भारत की यात्रा में भी स्वदेशी को अपनाना जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि दिवाली की मूर्तियां, सजावट का सामान, टीवी-फ्रिज जैसी वस्तुएं खरीदते समय यह जरूर देखें कि वे देश में बनी हैं या नहीं।

publive-image

विकसित भारत के चार स्तंभ बताए

प्रधानमंत्री ने विकसित भारत की परिकल्पना को आगे बढ़ाते हुए इसके चार मुख्य स्तंभ बताए –

  1. नारी शक्ति
  2. गरीब वर्ग
  3. युवा
  4. किसान

उन्होंने कहा कि भारत के 140 करोड़ लोग विकसित भारत बनाने का संकल्प ले चुके हैं। इसी दिशा में सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। मोदी ने कहा कि गरीब की सेवा उनकी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। “गरीब को थोड़ा सहारा मिल जाए तो वह समुद्र पार कर जाता है। गरीब की पीड़ा मेरी अपनी पीड़ा है।”

publive-image

ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान पर प्रहार

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, लेकिन भारतीय सैनिकों ने उनके ठिकानों को तबाह कर दिया। मोदी ने कहा –
“हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। यह नया भारत है जो धमकियों से नहीं डरता, बल्कि घर में घुसकर जवाब देता है।”

publive-image
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को धार के भैंसोला में सुसज्जित वाहन से नागरिकों का अभिवादन किया।

महिलाओं और गरीबों के लिए नई योजनाएं

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बहनों-बेटियों को सशक्त बनाने पर जोर दे रही है। मुद्रा लोन योजना से करोड़ों महिलाएं नए उद्योग खड़ा कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सरकार 3 करोड़ ग्रामीण बहनों को ‘लखपति दीदी’ बनाने के अभियान पर काम कर रही है। अब तक 2 करोड़ बहनें इस लक्ष्य तक पहुंच चुकी हैं।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि 22 सितंबर (नवरात्रि के पहले दिन) से जीएसटी की दरों में कमी की जाएगी। मोदी ने कहा कि इस फैसले का फायदा जनता तभी उठा सकती है जब वह स्वदेशी वस्तुएं खरीदे। उन्होंने लोगों से नारा भी लगवाया – “गर्व से कहो, ये स्वदेशी है।”

पीएम मित्रा पार्क का मॉडल देखा

भैंसोला में बनने वाले पीएम मित्रा पार्क का मॉडल प्रधानमंत्री ने खुद देखा। यह जगह रेल नेटवर्क, हवाई अड्डे, हाईवे और बंदरगाह से जुड़ी होने के कारण रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।

  • इंदौर एयरपोर्ट यहां से सिर्फ सवा घंटे की दूरी पर है।
  • 4 लेन हाईवे महज आधे घंटे की दूरी पर है।
  • तैयार वस्त्र गुजरात के कांडला पोर्ट मात्र 12 घंटे में पहुंचाए जा सकेंगे।

इस पार्क से मालवा-निमाड़ क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों को सीधा लाभ होगा। अनुमान है कि यहां लगभग 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

publive-image
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की बुधवार को धार के भैंसोला में केंद्रीय मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने तीर कमान भेंट किया।

फाइव एफ मॉडल पर जोर

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन (5F मॉडल) पर काम कर रही है। इस मॉडल के जरिए कपास से धागा, धागे से कपड़ा और कपड़े से निर्यात की एकीकृत प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा। मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में इस दिशा में काम तेजी से चल रहा है और यहां लागत भी कम होगी। देशभर में ऐसे 6 पीएम मित्रा पार्क बनाए जाएंगे।

publive-image
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का बुधवार को धार के भैंसोला में केंद्रीय मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने परम्परागत पगड़ी पहनाकर स्वागत किया
publive-image
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने धार के भैंसोला में स्किल सेल स्क्रीनिंग का एक करोड़वा कार्ड श्रीमती आराधना कलमी को भेंट किया।
publive-image
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने धार के भैंसोला में एक बगिया मां के नाम अभियान के तहत स्व सहायता समूह की सदस्य श्रीमती लक्ष्मी डोडियार को अमरूद का पौधा भेंट किया।

मुख्यमंत्री का संबोधन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का नारा साकार कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश कपास से कपड़ा और फिर निर्यात तक का केंद्र बनकर उभरेगा। मुख्यमंत्री ने अयोध्या के भव्य राम मंदिर, जम्मू-कश्मीर में बने सबसे ऊंचे पुल और पूर्वोत्तर में पहुंची रेल का उदाहरण देते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व ने भारत की काया पलट दी है।

प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाइयाँ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्हें देश-विदेश से बधाइयाँ मिलीं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी एक्स पर उन्हें शुभकामनाएँ दीं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। भाजपा ने इस मौके पर ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू किया है, जिसके तहत रक्तदान शिविर, ‘नमो युवा रन’ और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री को मिले तोहफों की ई-नीलामी

प्रधानमंत्री मोदी को मिले 1,300 से अधिक उपहारों की ई-नीलामी बुधवार से शुरू हो गई। इनमें पेंटिंग्स, कलाकृतियां, देवी भवानी की मूर्ति, अयोध्या राम मंदिर का नक्काशीदार मॉडल और पैरालंपिक खेलों की स्मृतिचिह्न शामिल हैं। इन उपहारों को दिल्ली की नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA) में प्रदर्शनी के लिए रखा गया है, जिसके बाद लोग इन्हें ऑनलाइन खरीद सकेंगे। देवी भवानी की मूर्ति का बेस प्राइस 1 करोड़ 3 लाख 95 हजार रुपये रखा गया है।