July 4, 2025 5:41 AM

प्रधानमंत्री मोदी 2 से 9 जुलाई तक पांच देशों की यात्रा पर, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

pm-modi-five-nation-visit-brics-summit-2025

प्रधानमंत्री मोदी की पांच देशों की यात्रा शुरू, ब्रिक्स सम्मेलन में लेंगे भाग

नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 2 जुलाई से 9 जुलाई तक की बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर रवाना होंगे। इस एक सप्ताह की यात्रा के दौरान वे अफ्रीका, कैरेबियन और दक्षिण अमेरिका के पांच देशों — घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया — का दौरा करेंगे। इस दौरान उनका सबसे प्रमुख पड़ाव ब्राजील रहेगा, जहां वे 6-7 जुलाई को रियो डी जनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

यात्रा का उद्देश्य: कूटनीतिक साझेदारी, विकास सहयोग और वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका को सशक्त करना

प्रधानमंत्री की इस बहुपक्षीय यात्रा का उद्देश्य भारत की रणनीतिक साझेदारियों को मजबूत करना, वैश्विक मंचों पर अपनी भागीदारी बढ़ाना और विकासशील देशों के साथ सहयोग को नए आयाम देना है।


1. घाना दौरा (2-3 जुलाई): तीन दशकों बाद प्रधानमंत्री स्तरीय यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी पहली बार घाना की द्विपक्षीय यात्रा पर जाएंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की लगभग 30 वर्षों बाद की पहली यात्रा होगी। वे घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो-एडो से मुलाकात करेंगे और आर्थिक, रक्षा, ऊर्जा और विकास सहयोग जैसे अहम विषयों पर बातचीत करेंगे।


2. त्रिनिदाद एवं टोबैगो (3-4 जुलाई): भारतीय मूल के नेतृत्व से मिलेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के निमंत्रण पर त्रिनिदाद एवं टोबैगो की आधिकारिक यात्रा करेंगे। यह यात्रा वर्ष 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा होगा। इस वर्ष त्रिनिदाद और टोबैगो भारतीय प्रवासियों के आगमन की 180वीं वर्षगांठ भी मना रहा है।

यहां प्रधानमंत्री राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगलू और प्रधानमंत्री बिसेसर से मुलाकात करेंगे और संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित भी करेंगे। विशेष बात यह है कि वर्तमान में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों ही भारतीय मूल की महिलाएं हैं और पेशे से वकील हैं।


3. अर्जेंटीना यात्रा (4-5 जुलाई): द्विपक्षीय सहयोग के नए क्षितिज

प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के आमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। यात्रा का उद्देश्य रक्षा, कृषि, ऊर्जा, खनन, व्यापार और जन-संपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाना है। दोनों नेताओं के बीच व्यापक द्विपक्षीय वार्ता प्रस्तावित है।


4. ब्राज़ील यात्रा (5-8 जुलाई): ब्रिक्स सम्मेलन की मुख्य भागीदारी

ब्राजील की राजधानी रियो डी जनेरियो में प्रधानमंत्री मोदी 6-7 जुलाई को आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के साथ नए सदस्य देशों की भागीदारी भी होगी। सम्मेलन में वैश्विक दक्षिण के नेतृत्व, वित्तीय सहयोग, जलवायु परिवर्तन और बहुपक्षीय व्यवस्था जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

ब्रिक्स सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री ब्रासीलिया में ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा से मुलाकात करेंगे और राजकीय यात्रा के अंतर्गत द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।


5. नामीबिया दौरा (9 जुलाई): ऐतिहासिक यात्रा और श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री की यह यात्रा नामीबिया का उनका पहला दौरा होगा। वे नामीबिया के राष्ट्रपति से मुलाकात कर रणनीतिक और विकास सहयोग पर बातचीत करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नामीबिया के संस्थापक स्व. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि देंगे और वहां की संसद को भी संबोधित करेंगे।


विदेश मंत्रालय ने दी विस्तृत जानकारी

सचिव (पूर्व) पी. कुमारन और सचिव (दक्षिण) नीना मल्होत्रा ने सोमवार को एक संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री के यात्रा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह यात्रा भारत की ‘एक्ट वेस्ट’ और ‘ग्लोबल साउथ’ नीति के तहत बेहद अहम मानी जा रही है, जिससे भारत का अफ्रीकी और लैटिन अमेरिकी देशों के साथ सहयोग और भी गहरा होगा।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram