July 5, 2025 3:05 AM

ठगी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फर्जी वीडियो का उपयोग-

pm-modi-visit-g7-summit-cyprus-croatia-canada-2025

‘21 हजार लगाओ, प्रतिदिन 1.25 लाख कमाओ’ जैसी कोई योजना नहीं

प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वायरल फर्जी वीडियो: PIB ने बताया अफवाह, निवेश योजना झूठी

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक निवेश योजना का प्रचार करते दिखाया गया है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि केवल 21 हजार रुपये निवेश करने पर प्रतिदिन 1.25 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वीडियो को डिजिटल रूप से हेरफेर किया गया और पूरी तरह फर्जी बताया है।

PIB फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर इस वीडियो को खारिज करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या भारत सरकार का ऐसी किसी योजना या प्लेटफॉर्म से कोई संबंध नहीं है। PIB ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे भ्रामक वीडियो और दावों पर विश्वास न करें और किसी भी कंटेंट को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि जरूर करें


डीप फेक से फैल रही धोखाधड़ी

वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी अंग्रेजी भाषा में बोलते दिखते हैं, जो कि उनकी सामान्य शैली और स्वरूप से मेल नहीं खाता। आवाज, उच्चारण और हावभाव सभी कृत्रिम और नकली हैं। यह साफ तौर पर डीप फेक तकनीक का उपयोग करके तैयार किया गया वीडियो है, जिसका उद्देश्य लोगों को गुमराह करना और ठगी करना है।


सावधान रहें, सतर्क रहें

  • सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी केवल अधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया खातों से ही लें।
  • कोई भी निवेश करने से पहले योजना की सत्यता की जांच करें।
  • भ्रामक दावों और वीडियो से बचें और फॉरवर्ड करने से पहले सोचें।

PIB ने इस तरह की गलत जानकारी को रोकने के लिए लोगों से साइबर जागरूकता बढ़ाने की भी अपील की है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram