– बोले: बिना पर्ची, बिना खर्ची हो रही भर्ती, यही है नई व्यवस्था की पहचान

प्रधानमंत्री मोदी ने 51,000 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- अब नौकरी सिर्फ काबिलियत पर

नई दिल्ली।
देशभर के 47 शहरों में शनिवार को रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को एक बड़ी सौगात देते हुए 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के नियुक्त युवाओं को संबोधित किया और कहा कि सरकारी भर्ती प्रक्रिया अब बिना पर्ची, बिना खर्ची के पूरी हो रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि “हमारी सरकार का उद्देश्य पारदर्शी और ईमानदार भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है। आज सरकारी नौकरियों में केवल काबिलियत ही चयन का आधार बन रही है। यही हमारे नए भारत की सच्ची तस्वीर है।”

देश के विकास की रफ्तार तेज करेंगे ये युवा – मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विभिन्न विभागों में नियुक्त होने वाले ये युवा देश की प्रगति के इंजन बनेंगे। उन्होंने कहा कि "कुछ देश की रक्षा करेंगे, कुछ ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना को आगे बढ़ाएंगे। कुछ वित्तीय समावेशन को मजबूत करेंगे, तो कुछ औद्योगिक विकास में भागीदार बनेंगे।"

राष्ट्र सेवा ही सबसे बड़ी पहचान

पीएम मोदी ने कहा कि भले ही इन युवाओं के विभाग अलग-अलग हों, लेकिन उनका उद्देश्य एक ही है – राष्ट्र सेवा। उन्होंने युवाओं से कहा, "आप भले अलग-अलग मंत्रालयों या विभागों में हों, लेकिन आप सब भारत माता की सेवा के सिपाही हैं।"

उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार मेला अभियान ने देश में यह विश्वास पैदा किया है कि सिफारिश और रिश्वत के बिना भी सरकारी नौकरी मिल सकती है। यह अब सिर्फ काबिलियत का युग है।

रोजगार मेला अभियान का उद्देश्य

प्रधानमंत्री ने बताया कि यह अभियान केंद्र सरकार द्वारा तेजी और पारदर्शिता के साथ युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए चलाया जा रहा है। इस पहल के तहत अब तक लाखों युवाओं को विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में सरकारी नौकरियां मिल चुकी हैं।


https://swadeshjyoti.com/पीएम-मोदी-ने-राजनाथ-सिंह-क/