स्वदेशी से देश का पैसा देश में रहेगा, विकास को मिलेगी गति: प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी ने धार में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया, स्वदेशी अपनाने का किया आह्वान

धार में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास, कपड़ा उद्योग और स्वदेशी अभियान पर जोर

धार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव की धरती से देशवासियों को नई सौगात दी। यहां उन्होंने देश के पहले और सबसे बड़े पीएम मित्र (प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल) पार्क का शिलान्यास किया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने स्वदेशी के महत्व, कपड़ा उद्योग की संभावनाओं और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर विस्तार से अपने विचार रखे।

publive-image
DHAR, SEP 17 (UNI): Prime Minister Narendra Modi greets the gathering during the foundation stone laying ceremony and the launch of various projects, in Dhar on Wednesday. UNI Photo 112U
publive-image

स्वदेशी ही आत्मनिर्भर भारत की कुंजी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें अपने जीवन में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ाना होगा। जब देशवासी स्वदेशी को अपनाएंगे, तभी किसानों, काश्तकारों और श्रमिकों का जीवन समृद्ध होगा। उन्होंने महात्मा गांधी का उल्लेख करते हुए कहा कि गांधीजी ने आज़ादी के आंदोलन में स्वदेशी को हथियार बनाया था और आज हमें इसे विकसित भारत का आधार बनाना है।

publive-image
DHAR, SEP 17 (UNI): Prime Minister Narendra Modi greets the gathering during the foundation stone laying ceremony and the launch of various projects, in Dhar on Wednesday. Madhya Pradesh Governor Mangubhai Chhaganbhai Patel and state Chief Minister Mohan Yadav also present. UNI Photo 117U

उन्होंने आह्वान किया कि हर दुकान पर यह बोर्ड लगना चाहिए – ‘गर्व से कहो, ये स्वदेशी है।’ उन्होंने कहा, “देश का पैसा देश में रहेगा, तो विकास को नई गति मिलेगी। यही पैसा गरीब कल्याण और विकास योजनाओं में लगेगा और युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेगा।”


पीएम मित्र पार्क से बदलेगा परिदृश्य

मोदी ने कहा कि धार का पीएम मित्र पार्क पूरे देश के लिए नज़ीर बनेगा।

  • यह पार्क मध्यप्रदेश को वस्त्रोद्योग का वैश्विक केन्द्र बनाएगा।
  • मालवा-निमाड़ अंचल के किसानों को कपास का उचित दाम मिलेगा।
  • कपड़ा कारीगरों का हुनर अब वैश्विक बाजारों तक पहुंचेगा।
  • इस पार्क से प्रदेश में 3 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
  • राज्य में औद्योगिक निवेश और लॉजिस्टिक की सुविधा आसान होगी।

उन्होंने बताया कि भारत में ऐसे 7 पीएम मित्र पार्क स्थापित किए जाएंगे, जो टेक्सटाइल सेक्टर को विश्वस्तरीय पहचान देंगे।

publive-image

जनकल्याण योजनाओं पर बल

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में कई केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी।

  • पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ 30 करोड़ से अधिक लोगों को मिल चुका है।
  • स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार महाअभियान का शुभारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत 2 अक्टूबर तक देशभर में 1 लाख स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 15 लाख महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की गई।
  • सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत मध्यप्रदेश से एक करोड़वां स्क्रीनिंग कार्ड प्रदान किया गया।

मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और यह यात्रा अब विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ रही है।

publive-image
DHAR, SEP 17 (UNI): Prime Minister Narendra Modi along with Madhya Pradesh Governor Mangubhai Chhaganbhai Patel, Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav and others during the foundation stone laying ceremony and the launch of various projects, in Dhar on Wednesday. UNI Photo 129U

नारी शक्ति और स्वास्थ्य पर जोर

प्रधानमंत्री ने महिलाओं के स्वास्थ्य को राष्ट्र की प्रगति की मुख्यधारा बताया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार का आधार है। बीपी, शुगर और कैंसर जैसी बीमारियों की शुरुआती जांच और मुफ्त इलाज के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने माताओं-बहनों से आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य शिविरों में बिना संकोच भाग लें और जांच कराएं।

publive-image
DHAR, SEP 17 (UNI): Prime Minister Narendra Modi along with Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav during the foundation stone laying ceremony and the launch of various projects, in Dhar on Wednesday. UNI Photo 110U

ऐतिहासिक संदर्भ और राष्ट्रीय गौरव

मोदी ने धार की धरती को पराक्रम और प्रेरणा की भूमि बताया। उन्होंने महाराजा भोज और महर्षि दधीचि के योगदान का स्मरण किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ही के दिन सरदार वल्लभभाई पटेल के नेतृत्व में हैदराबाद का भारत में विलय हुआ था। हमारी सरकार ने इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के रूप में यादगार बना दिया है।

उन्होंने कहा कि भारत अब किसी भी परमाणु धमकी से डरने वाला नहीं, बल्कि दुश्मनों को घर में घुसकर मारने वाला नया भारत है।

publive-image
DHAR, SEP 17 (UNI): Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone and launches various projects, in Dhar on Wednesday. Madhya Pradesh Governor Mangubhai Chhaganbhai Patel, state Chief Minister Mohan Yadav and others also present. UNI Photo 131U

मुख्यमंत्री का संबोधन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री की उपस्थिति को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में भारत ने असंभव को संभव कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि पीएम मित्र पार्क से किसानों, बुनकरों और व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा और मध्यप्रदेश वस्त्रोद्योग का हब बनेगा।

publive-image