पहलगाम हमले के बाद पीएम आवास पर हाई-लेवल मीटिंग जारी: आतंकी स्केच जारी, TRF का नाम सामने आया

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर सुरक्षा से जुड़ी सबसे बड़ी मीटिंग चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (CCS) की यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद हैं।

बैठक के एजेंडे में क्या है खास?

सूत्रों के अनुसार, इस मीटिंग में न केवल हमले की पूरी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है, बल्कि निम्न बिंदुओं पर गंभीर विचार किया जा रहा है:

  • हमले में शामिल आतंकियों की पहचान और पाकिस्तान से उनके संपर्क
  • लश्कर-ए-तैयबा और उसके प्रॉक्सी संगठन TRF की भूमिका
  • LOC पर अतिरिक्त सैन्य तैनाती और निगरानी बढ़ाने के प्रस्ताव
  • टूरिस्ट हब्स की सुरक्षा बढ़ाने के लिए नए प्रोटोकॉल
  • आतंकियों के स्थानीय मददगारों पर कार्रवाई और एनआईए को विस्तारित अधिकार
publive-image
NEW DELHI, APR 23 (UNI):- Prime Minister Narendra Modi chairs meeting of Cabinet Committee on Security (CCS), in New Delhi on Wednesday. UNI PHOTO-145U

सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट में क्या सामने आया?

मीटिंग में बताया गया कि पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल थे – 3 पाकिस्तानी और 2 स्थानीय। जिन तीन मुख्य आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं, उनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा हैं। हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद बताया जा रहा है, जो लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ है और इस समय पाकिस्तान में छिपा बैठा है।

NIA भी एक्शन में

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम भी पहलगाम पहुंच चुकी है। एजेंसी ने हमले के पीछे के नेटवर्क को उजागर करने के लिए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

हमले में 27 की मौत, दर्जनों घायल

बैसरन घाटी में हुए इस हमले में 27 लोगों की जान गई है, जिनमें UP, MP, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, नेपाल और UAE के पर्यटक शामिल हैं। 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और भारत की सख्ती

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि "हमले में हमारा कोई हाथ नहीं", लेकिन भारत इस बयान को नकार चुका है। CCS बैठक में पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर घेरने और आतंकी नेटवर्क पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसे विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है।


https://swadeshjyoti.com/pahalgam-attack-2-local-3-pakistani-terrorists-identified/