July 8, 2025 7:07 PM

ब्रासीलिया में पीएम मोदी का शिव तांडव स्तोत्र से स्वागत, राष्ट्रपति सिल्वा से द्विपक्षीय चर्चा आज

pm-modi-brazil-visit-shiv-tandav-welcome-bilateral-talks

ब्रासीलिया में पीएम मोदी का शिव तांडव स्तोत्र से स्वागत, राष्ट्रपति सिल्वा से होगी द्विपक्षीय वार्ता

ब्रासीलिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के बाद मंगलवार को रियो डी जनेरियो से ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत शिव तांडव स्तोत्र और भारतीय शास्त्रीय नृत्य के साथ किया गया। इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक स्वागत ने वहां उपस्थित भारतीय और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को आकर्षित किया।

ब्राजील प्रवास के दौरान पीएम मोदी की आज ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा से महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता होनी है। दोनों नेता व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, कृषि, तकनीक और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।


पांच देशों की यात्रा पर हैं मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 2 जुलाई से 10 जुलाई तक पांच देशों की यात्रा पर हैं। अब तक वे घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं। अब वे ब्राजील में हैं और इसके बाद नामीबिया रवाना होंगे। इस यात्रा का उद्देश्य वैश्विक दक्षिण के देशों के साथ संबंध मजबूत करना और बहुपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाना है।


जलवायु और वैश्विक स्वास्थ्य पर बोले मोदी

सोमवार को ब्रिक्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण और वैश्विक स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दों पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा:

“लोगों और धरती का स्वास्थ्य आपस में गहराई से जुड़ा हुआ है। कोविड-19 महामारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि बीमारी किसी पासपोर्ट या वीजा की मोहताज नहीं होती। इसका समाधान भी वैश्विक सहयोग से ही निकलेगा।”

मोदी ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ साझा प्रयासों की वकालत की और सभी देशों से मिलकर ग्रह की रक्षा करने का आह्वान किया।


भारत-ब्राजील संबंधों पर रहेगा फोकस

ब्राजील और भारत दोनों ब्रिक्स, G20 और IBSA जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों के अहम सदस्य हैं। ऐसे में इस मुलाकात को रणनीतिक साझेदारी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। व्यापार, रक्षा उपकरणों के आदान-प्रदान, नवीकरणीय ऊर्जा, स्टार्टअप सहयोग और कृषि प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दों पर नई घोषणाएं संभव हैं।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram