July 7, 2025 9:48 PM

ब्राजील में पीएम मोदी का BRICS दौरा: नई परिभाषा, सांस्कृतिक भेंट और अहम द्विपक्षीय बैठकें

pm-modi-brazil-brics-visit-meetings-ram-temple-gift

भारत की वैश्विक भूमिका को लेकर दिया बड़ा संदेश, बोले- BRICS अब विकास के साथ मजबूती, नवाचार और सहयोग का मंच बनेगा

पीएम मोदी का ब्राजील दौरा: BRICS को दी नई परिभाषा, राम मंदिर की भेंट और अहम बैठकें

रियो डी जेनेरियो/ब्रासीलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय ब्राजील दौरे पर हैं, जहां उन्होंने 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लिया और मंच से भारत की वैश्विक भूमिका को लेकर नया दृष्टिकोण पेश किया। सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने न सिर्फ विकासशील देशों के साथ मिलकर आगे बढ़ने की बात कही, बल्कि BRICS समूह को एक नए विचार और उद्देश्य के साथ परिभाषित किया। साथ ही, उन्होंने कई अहम द्विपक्षीय बैठकें भी कीं और भारत की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए विशेष भेंट भी दी।


BRICS को नई परिभाषा: मजबूती, नवाचार और सहयोग का मंच

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में BRICS को पारंपरिक विकास मंच से आगे बढ़ाते हुए इसे “Building Resilience and Innovation for Cooperative and Sustainability” यानी मजबूती, नवाचार, सहयोग और टिकाऊ विकास का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि भारत की प्राथमिकता है नवाचार के साथ-साथ ऐसे साझा प्रयास जो आने वाले भविष्य को टिकाऊ और समावेशी बना सकें।

“अब BRICS सिर्फ विकास का मंच नहीं, बल्कि यह भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए साझा संकल्प और नवाचार का आधार बनेगा।” – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


बोलीविया के राष्ट्रपति से मुलाकात

ब्रिक्स सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी ने बोलीविया के राष्ट्रपति लुइस अल्बर्टो आर्से कैटाकोरा से मुलाकात की। बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और खनिज, ऊर्जा और कृषि क्षेत्र में सहयोग को लेकर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच निवेश और व्यापार को बढ़ावा देने की बात कही।


राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृति भेंट कर पेश की भारतीय संस्कृति

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील दौरे के दौरान त्रिनिदाद और टोबैगो की पूर्व प्रधानमंत्री कमला पर्साद बिसेसर को अयोध्या राम मंदिर की चांदी से निर्मित प्रतिकृति भेंट की। यह प्रतिकृति उत्तर प्रदेश के कारीगरों द्वारा बनाई गई है और भारत की मंदिर निर्माण कला, भक्ति परंपरा और अयोध्या की धार्मिक महत्ता का प्रतीक है।

“यह उपहार केवल एक स्मृति नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक गहराई और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है।” – प्रधानमंत्री मोदी


वियतनाम के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह के साथ भी मुलाकात की। बैठक में रणनीतिक साझेदारी, रक्षा, व्यापार और तकनीकी सहयोग को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। पीएम मोदी ने बताया कि दोनों देशों के बीच भरोसे और साझेदारी को लेकर ठोस बातचीत हुई।


ब्रासीलिया में मिलेगा राजकीय सम्मान

ब्रिक्स सम्मेलन के बाद पीएम मोदी ब्रासीलिया जाएंगे, जहां उन्हें राजकीय सम्मान दिया जाएगा। भारत के राजदूत दिनेश भाटिया ने बताया कि यह 57 वर्षों में पहली बार है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री को ब्राजील में राजकीय अतिथि का दर्जा मिला है। इस दौरान भारत और ब्राजील के बीच चार महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है—

  • अक्षय ऊर्जा में सहयोग
  • आतंकवाद से मुकाबले में रणनीतिक साझेदारी
  • कृषि अनुसंधान में सहयोग
  • गोपनीय सूचना साझा करने का समझौता

भारत अगले साल करेगा BRICS की अध्यक्षता

भारत अगले वर्ष BRICS समूह की अध्यक्षता करेगा। इसको लेकर भारत के आर्थिक संबंध सचिव दम्मू रवि ने कहा कि तेजी से बदलते वैश्विक परिदृश्य में BRICS की भूमिका अहम हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने भाषण में इस ओर इशारा किया कि 20वीं सदी के बनाए वैश्विक संगठन, 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने में अब कारगर नहीं हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ब्राजील दौरा न केवल कूटनीतिक लिहाज से अहम रहा, बल्कि इसमें भारत की सांस्कृतिक, आर्थिक और रणनीतिक दिशा का भी स्पष्ट संकेत दिया गया। BRICS को नए मायनों में परिभाषित करने के साथ-साथ द्विपक्षीय संबंधों को सशक्त बनाने की यह पहल, भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका का प्रमाण है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram