July 5, 2025 9:36 AM

सीवान की धरती से पीएम मोदी ने दी 10 हजार करोड़ की विकास सौगात

pm-modi-bihar-vikas-pariyojana-2025

सीवान की धरती से पीएम मोदी ने दी 10 हजार करोड़ की विकास सौगातवंदे भारत से लेकर सीवरेज, जल योजना और आवास तक, बिहार के बुनियादी ढांचे को दी नई रफ्तार

सीवान (बिहार)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सीवान से राज्य को 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की ऐतिहासिक सौगात दी। उन्होंने पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, वहीं सीवान और सासाराम में सीवरेज नेटवर्क, आरा और सीवान में जलापूर्ति योजनाएं, और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 53,666 बेघर परिवारों को पहली किस्त के साथ राहत दी।

पीएम मोदी ने कुल 28 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें से 5,736 करोड़ रुपये की लागत से बनी 22 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया, जो मुख्यतः शहरी बुनियादी ढांचे, जल और स्वच्छता, और आवास को मजबूती देने वाली हैं।


बिहार को मिली विकास योजनाओं की फेहरिस्त

  • पटना-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन: पूर्वांचल और उत्तर बिहार के बीच तेज और आरामदायक सफर की शुरुआत।
  • सीवरेज नेटवर्क: सीवान और सासाराम में आधुनिक सीवरेज प्रणाली का शिलान्यास।
  • जल आपूर्ति योजनाएं: आरा और सीवान के हजारों घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने वाली योजनाओं का शुभारंभ।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना: 53,666 गरीब परिवारों को पहली किस्त जारी, 6,684 शहरी गरीबों को नए घरों की चाबी।
  • वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन: 400 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को हरी झंडी मिली।
  • नमामि गंगे प्रोजेक्ट: कुल 5900 करोड़ रुपये की लागत से गंगा की सफाई व जल संचयन पर आधारित परियोजनाएं शुरू।

भाषण में विरोधियों पर निशाना, नीतीश सरकार की तारीफ

सीवान के जसौली मैदान से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिहार में पिछली सरकारों की कार्यशैली पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा—
“पंजा और लालटेन वालों ने बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है।”
उन्होंने सीधे तौर पर आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर का अपमान किया, जबकि “मोदी उन्हें दिल में रखता है।”

पीएम मोदी ने वायरल पोस्टर विवाद का हवाला देते हुए कहा कि बाबा साहेब का अपमान करने वालों से जनता को माफी मांगवानी चाहिए, लेकिन RJD वाले ऐसा नहीं करेंगे। उन्होंने इसे दलितों और पिछड़े वर्गों के प्रति RJD की “मानसिकता” का प्रतीक बताया।


“मुझे अभी बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है”

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने हर कठिनाई के बावजूद देश को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा—
“हमने भले ही बहुत कुछ किया हो, लेकिन हम यहां रुकने वाले नहीं हैं। मोदी इतने से शांत होकर रहने वाला नहीं है।”

उन्होंने यह भी बताया कि—

  • पिछले 10 वर्षों में बिहार में 55,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनीं।
  • 1.5 करोड़ घरों को बिजली और पानी से जोड़ा गया।
  • 45,000 से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए।

पीएम ने यह भी कहा कि कुछ लोग फिर से बिहार में “जंगलराज” लाना चाहते हैं। वे बिहार के संसाधनों पर कब्जा करने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता अब सच को पहचान चुकी है।


भोजपुरी में दी जनता को शुभकामनाएं

कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने भोजपुरी में जनता का अभिवादन करते हुए कहा—
“रउआ लोगन के प्रणाम करा तानी।”
इसने सभा में एक विशेष आत्मीयता का माहौल बना दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि “डबल इंजन की सरकार बिहार के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने विश्वास दिलाया कि हर क्षेत्र में, हर वर्ग तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram