September 16, 2025 8:31 PM

पूर्णिया से पीएम मोदी का बिहार को बड़ा तोहफ़ा, बोले- “घुसपैठियों पर ताला लगाना NDA की जिम्मेदारी”

pm-modi-bihar-40000-crore-projects-gst-reduction

पीएम मोदी ने बिहार को दी 40 हजार करोड़ की सौगात, घुसपैठ पर बोला बड़ा बयान

पूर्णिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 15 सितंबर को बिहार को विकास की सौगात देते हुए करीब 40 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें सबसे प्रमुख पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन रहा। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उनके साथ मौजूद थे।

एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्णिया के एसएसबी ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा में पहुंचने से पहले वे खुली गाड़ी में सवार होकर लोगों का अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचे। जनसभा में उन्होंने कांग्रेस और राजद पर तीखे प्रहार किए और बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए।


कांग्रेस-राजद पर करारा हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए विपक्षी दलों को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद से बिहार के सम्मान और पहचान दोनों को खतरा है। ये दल केवल वोट बैंक की राजनीति में लगे हुए हैं और घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्राएं निकालते हैं, प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने साफ कहा कि घुसपैठ पर ताला लगाना NDA की पक्की जिम्मेदारी है।

मोदी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा – “राजद-कांग्रेस की जमात कान खोलकर सुन ले। जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा। भारत में भारत का कानून ही चलेगा। जो नेता घुसपैठियों की ढाल बनते हैं, उन्हें चुनौती देता हूं कि सामने आएं, मैं घुसपैठियों को बाहर निकालकर रहूंगा।”


जंगलराज और महिलाओं की भूमिका

प्रधानमंत्री ने बिहार के अतीत की याद दिलाते हुए कहा कि राजद के शासन में हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं आम थीं। तब माताएं और बहनें भय में जीती थीं। उन्होंने कहा कि NDA सरकार ने हालात बदले और आज वही महिलाएं “लखपति दीदी” और “ड्रोन दीदी” बनकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रही हैं।


परिवारवाद बनाम सबका साथ

मोदी ने परिवारवाद पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद केवल अपने परिवार की चिंता करते हैं, जबकि मेरे लिए पूरा बिहार और पूरा देश ही मेरा परिवार है। “मोदी कहता है सबका साथ, सबका विकास। लेकिन ये दल कहते हैं- अपने परिवार का साथ, अपने परिवार का विकास।”


GST घटाने का ऐलान

सभा में प्रधानमंत्री ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आने वाली नवरात्र से यानी 22 सितंबर से रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं पर GST कम कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिवाली और छठ से पहले यह माताओं-बहनों के लिए बड़ा उपहार होगा। इससे उनके रसोई खर्च में उल्लेखनीय कमी आएगी।


सीमांचल और बिहार के विकास पर जोर

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के विकास के लिए बिहार का विकास जरूरी है और बिहार के विकास के लिए सीमांचल क्षेत्र का विकास अनिवार्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद के कुशासन का सबसे अधिक नुकसान सीमांचल के लोगों को झेलना पड़ा। उन्होंने आश्वासन दिया कि डबल इंजन की सरकार किसानों की आय बढ़ाने और इस इलाके को नई पहचान दिलाने के लिए सतत काम कर रही है।


राहुल गांधी पर तंज

राहुल गांधी पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि जो नेता हाल ही में यहां आए थे, उन्हें मखाना का नाम तक नहीं पता। उन्होंने कहा कि ये दल बिहार को जानने-समझने की बजाय केवल राजनीति करने आते हैं।


11 साल में 4 करोड़ घर और आगे का लक्ष्य

प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने 11 वर्षों में 4 करोड़ गरीब परिवारों को पक्के घर दिए हैं और अब 3 करोड़ और घर बनाने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा – “जब तक हर गरीब को घर नहीं मिलता, मोदी रुकने वाला नहीं है।”


नीतीश कुमार का समर्थन और प्रणाम विवाद

सभा में प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भाषण दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि अतीत में उनकी पार्टी में कुछ गड़बड़ियां हुई थीं, लेकिन अब ऐसी स्थिति कभी नहीं आएगी। नीतीश ने खुले मंच से प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की और लोगों से खड़े होकर उन्हें प्रणाम करने की अपील की। उनके कहने पर हजारों लोग खड़े हुए और प्रधानमंत्री को प्रणाम किया। पीएम मोदी ने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया।


नतीजा: चुनावी माहौल गरमाया

पूर्णिया की इस सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर तीखे हमले बोले, साथ ही बड़े विकास कार्यों का शिलान्यास करके बिहार को नया संदेश दिया। उनके संबोधन से साफ है कि आने वाले समय में घुसपैठ, परिवारवाद और जंगलराज जैसे मुद्दे बिहार की राजनीति में केंद्र में रहने वाले हैं। वहीं, GST घटाने का वादा और विकास योजनाओं का ऐलान जनता को सीधे प्रभावित करेगा।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram