August 30, 2025 6:20 PM

प्रधानमंत्री मोदी का बेंगलुरु दौरा: ट्रम्प को बिना नाम लिए दिया जवाब, 3 वंदे भारत ट्रेनों और यलो मेट्रो लाइन का उद्घाटन

pm-modi-bengaluru-vande-bharat-yellow-metro-trump-response

प्रधानमंत्री मोदी का बेंगलुरु दौरा: 3 वंदे भारत ट्रेनें, यलो मेट्रो लाइन उद्घाटन और ट्रम्प को जवाब

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के दौरे पर कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया बयान का बिना नाम लिए जवाब दिया। मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। “हम 10वें स्थान से टॉप 5 में पहुंचे हैं और जल्द ही टॉप 3 में होंगे। यह सफलता ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के संकल्प से मिली है।”

गौरतलब है कि ट्रम्प ने 31 जुलाई को भारत और रूस को ‘डेड इकोनॉमी’ बताते हुए भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी।


ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना की ताकत

पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने आतंकियों और पाकिस्तान को घुटनों पर लाने की क्षमता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि इस मिशन की सफलता में आधुनिक तकनीक और ‘मेक इन इंडिया’ की अहम भूमिका रही, जिसमें बेंगलुरु के युवाओं का बड़ा योगदान है।


3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन किया—

  1. बेंगलुरु से बेलगावी
  2. अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा
  3. नागपुर (अजनी) से पुणे

इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा सुविधा मिलेगी।


यलो मेट्रो लाइन और विकास परियोजनाएं

पीएम मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो की यलो लाइन का उद्घाटन किया, जिसकी लंबाई 19.15 किलोमीटर है और इसमें 16 स्टेशन शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट पर करीब ₹7,160 करोड़ की लागत आई है। यह लाइन आरवी रोड (रगिगुड्डा) से बोम्मसंद्रा तक जाएगी और शहर के दक्षिणी हिस्से में लाखों यात्रियों को राहत देगी।

इसके साथ ही मेट्रो नेटवर्क की कुल लंबाई 96 किलोमीटर हो जाएगी। पीएम ने फेज-3 मेट्रो प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया, जिसकी लंबाई 44 किलोमीटर से ज्यादा है और लागत ₹15,610 करोड़ है। इसमें 31 स्टेशन होंगे, जो शहर के आवासीय, औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्रों को जोड़ेंगे।


पीएम मोदी के भाषण की 5 अहम बातें

  • यलो और ऑरेंज मेट्रो लाइन से करीब 25 लाख लोगों को फायदा होगा।
  • 2014 से पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे, अब 160 से ज्यादा हैं।
  • मेडिकल कॉलेजों की संख्या 7 एम्स से बढ़कर 22 एम्स और 700 कॉलेज हुई।
  • 2014 में भारत का कुल निर्यात $468 बिलियन था, जो अब $824 बिलियन हो गया है।
  • इलेक्ट्रॉनिक निर्यात $6 बिलियन से बढ़कर $38 बिलियन और ऑटोमोबाइल निर्यात दोगुना हुआ है।

भविष्य की दिशा

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सेमीकंडक्टर मिशन में तेजी से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही ‘मेड इन इंडिया’ चिप्स बाजार में उपलब्ध होंगी। उन्होंने कॉर्पोरेट सेक्टर को भी मेट्रो प्रोजेक्ट्स में फंडिंग के लिए बधाई दी और राज्यों से ‘जन विश्वास बिल’ जैसे सुधारात्मक कानून पास करने की अपील की।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram