October 15, 2025 11:18 PM

बांसवाड़ा में पीएम मोदी का हमला: “कांग्रेस राज में लूट ही लूट थी, भाजपा सरकार में बचत ही बचत”

pm-modi-banswara-speech-gst-savings-swadeshi

बांसवाड़ा में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला: “लूट का राज बनाम बचत का उत्सव”

बांसवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के नापला में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान राजस्थान भ्रष्टाचार और अपराध का गढ़ बन चुका था। पेपरलीक कांड से लेकर जल जीवन मिशन तक हर योजना में लूट-खसोट मची रही। महिलाओं पर अत्याचार चरम पर थे और बलात्कारियों को संरक्षण मिलता था। अपराध और अवैध शराब का कारोबार खुलेआम पनप रहा था। वहीं भाजपा सरकार ने इन जख्मों को भरने का काम शुरू किया है।

पीएम मोदी ने इस मौके पर राजस्थान की 1 लाख 22 हजार 670 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें 42 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली माही-बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना भी शामिल है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र में 90 हजार करोड़ से अधिक के ऊर्जा प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की।


जीएसटी बचत उत्सव पर मोदी का जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी में किए गए सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब देश “जीएसटी बचत उत्सव” मना रहा है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार 100 रुपए की खरीद पर 31 रुपए टैक्स वसूलती थी। 2017 में यही सामान 118 रुपए का पड़ता था, लेकिन जीएसटी सुधार के बाद अब 105 रुपए में मिल रहा है। यानी आम जनता को 26 रुपए की बचत हो रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस के समय 500 रुपए का जूता 575 रुपए में पड़ता था, क्योंकि 75 रुपए टैक्स वसूला जाता था।

मोदी ने कहा, “नवरात्र के पहले दिन जीएसटी में बड़ा सुधार हुआ है। अब माताओं-बहनों की रसोई का खर्च कम हो गया है और लोग त्योहार पर सस्ते में सामान खरीद पा रहे हैं।”


“स्वदेशी ही बने हमारा स्वाभिमान”

मोदी ने अपने भाषण में स्वदेशी खरीदने और बेचने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सबसे पहला कदम स्वदेशी है। प्रधानमंत्री ने दुकानदारों से अपील की कि वे गर्व से बोर्ड लगाएं – “गर्व से कहो, ये स्वदेशी है”

उन्होंने स्पष्ट किया, “मेरे लिए स्वदेशी का मतलब है – वह सामान जो हिंदुस्तान में बना हो, चाहे कंपनी और ब्रांड किसी भी देश का क्यों न हो। उसमें मेरे देश के नौजवानों की मेहनत, पसीना और मिट्टी की खुशबू होनी चाहिए। जब आप स्वदेशी खरीदते हैं तो पैसा देश में ही रहता है और विकास के कामों में लगता है।”


कांग्रेस सरकार पर बिजली संकट का आरोप

पीएम मोदी ने कांग्रेस के दौर की बिजली व्यवस्था पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश के ढाई करोड़ घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं था। गांवों में तो स्थिति यह थी कि चार-पांच घंटे बिजली आ जाए तो लोग उसे “बड़ी खबर” मानते थे।

मोदी ने कहा, “कांग्रेस के जमाने में लोग मजाक करते थे कि बिजली जाना खबर नहीं होती थी, बिजली आना खबर बनती थी। लोग कहते थे – हमारे यहां आज एक घंटे बिजली आई।”


“कांग्रेस हमेशा शोषण और लूट में व्यस्त रही”

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की नीतियों को आमजन के शोषण पर आधारित बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार टैक्स और महंगाई को आसमान पर ले गई थी। “जब आपने मुझे सेवा का मौका दिया, तब हमारी सरकार ने कांग्रेस की लूट बंद की। इसी कारण आज कांग्रेसी मुझसे गुस्से में रहते हैं।”


आदिवासी समाज के लिए काम

पीएम मोदी ने आदिवासी समाज को भाजपा सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी आदिवासियों को महत्व नहीं दिया, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके लिए अलग मंत्रालय बनाया। उन्होंने कहा कि आज इतने बड़े प्रोजेक्ट आदिवासी आंचल में लाए जा रहे हैं, जो पहले अकल्पनीय था।

मोदी ने कहा, “भाजपा सरकार के प्रयासों से आज एक गरीब आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति बनीं। उनकी प्रेरणा से ही हमने ‘पीएम जनमन योजना’ शुरू की है, जिससे आदिवासी और पिछड़े समाज का उत्थान हो रहा है।”


मंच से सियासी संदेश

पीएम मोदी ने अपने भाषण से पहले और बाद में मंच पर मौजूद नेताओं को अभिवादन कर सियासी संदेश भी दिया। उन्होंने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से विशेष तौर पर बातचीत की और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी संक्षिप्त वार्ता की। मोदी और वसुंधरा की इस मुलाकात ने राजनीतिक चर्चाओं को और हवा दी।


युवाओं को मिला रोजगार

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने दो युवाओं को प्रतीकात्मक रूप से सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। इसके अलावा अलग-अलग विभागों में चयनित 15 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए गए। साथ ही जोधपुर और बीकानेर से दिल्ली कैंट तक चलने वाली दो नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।


आदिवासी धरती को प्रणाम

भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने मां त्रिपुरा सुंदरी, मां माही और महाराणा प्रताप को नमन किया। उन्होंने कहा कि माही का पानी आदिवासी भाई-बहनों की संघर्षशीलता का प्रतीक है।


प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा राजनीतिक संदेश माना जा रहा है। जहां उन्होंने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला, वहीं भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram