Trending News

April 19, 2025 8:32 PM

प्रधानमंत्री मोदी 11 अप्रैल को मध्यप्रदेश के ईसागढ़ के आनंदपुर धाम आएंगे

pm-modi-anandpur-dham-visit-madhya-pradesh-april-11

– आध्यात्मिक यात्रा के तहत करेंगे गुरु महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना
– अस्पताल, विद्यालय और गौशाला सहित सामाजिक सेवा कार्यों से जुड़ा है आनंदपुर ट्रस्ट

भोपाल।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम का दौरा करेंगे। यह यात्रा उनकी भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। इस आध्यात्मिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके साथ ही वे आनंदपुर धाम के मंदिर परिसर का भ्रमण भी करेंगे।

आध्यात्मिक, सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यों में सक्रिय आनंदपुर धाम लगभग 315 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। यहाँ आधुनिक गौशाला संचालित है जिसमें 500 से अधिक गोवंश की देखरेख होती है। आनंदपुर ट्रस्ट द्वारा यहाँ पर सतत कृषि कार्य भी किए जा रहे हैं।


1977 से संचालित हो रहा है चैरिटेबल अस्पताल

जनसंपर्क अधिकारी क्रांतिदीप अलूने ने जानकारी दी कि श्री आनंदपुर ट्रस्ट ग्राम सुखपुर, तहसील ईसागढ़ में 1977 से एक चैरिटेबल अस्पताल का संचालन कर रहा है। अस्पताल में 125 बिस्तरों की व्यवस्था है, और यहां प्रतिदिन लगभग 600 मरीजों की ओपीडी होती है। अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर जैसे कि एमडी फिजिशियन, डेंटल स्पेशलिस्ट, जनरल सर्जन, ऑर्थोपेडिक, कार्डियोलॉजिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट और नेत्र सर्जन उपलब्ध हैं। इसके अलावा यहां वर्ष में विशेष स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाते हैं।


शिक्षा में भी अग्रणी है आनंदपुर ट्रस्ट

आनंदपुर ट्रस्ट शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्यरत है। ट्रस्ट द्वारा संचालित

  • आनंद प्राथमिक विद्यालय (सुखपुर)
  • आनंद माध्यमिक विद्यालय (आनंदपुर)
  • आनंद मिडिल स्कूल (सुखपुर)
    में 62 शिक्षक-शिक्षिकाएं पदस्थ हैं और 1215 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।

देशभर में हैं सत्संग केंद्र

श्री आनंदपुर ट्रस्ट के सत्संग केंद्र केवल मध्यप्रदेश ही नहीं, देशभर में फैले हुए हैं। इनमें शामिल हैं –

  • श्री प्रयागधाम (पुणे, महाराष्ट्र)
  • श्री आनंदपुर सत्संग ट्रस्ट (जम्मू)
  • अमरधाम (चेंबूर, मुंबई)
  • विवेकधाम (बैंगलोर, कर्नाटक)
  • स्वरूपधाम (गोंडा, उत्तर प्रदेश)
  • आनंदधाम पंचगुणी (सतारा, महाराष्ट्र)
  • आनंदधाम वसंतकुंज (दिल्ली)
  • श्री संतनगर (धौलपुर, राजस्थान)

मध्यप्रदेश में प्रमुख सत्संग केंद्रों में

  • पुनीतधाम (शिवपुरी)
  • परमधाम (ग्वालियर)
  • सुखधाम (इंदौर)
    स्थापित हैं।

इन आश्रमों में वैशाखी, गुरु पूर्णिमा, दीपावली, मकर संक्रांति और परमहंस जी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram