पीएम मोदी का अहमदाबाद दौरा: किसानों, उद्यमियों और पशुपालकों के हित सर्वोपरि
पत्रकार: अहमदाबाद ब्यूरो | स्वदेश ज्योति
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात प्रवास पर सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे। शाम को उनका रोड शो नरोडा से निकोल तक लगभग 3 किलोमीटर लंबे मार्ग पर हुआ। इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सीएम भूपेंद्र पटेल, राज्यपाल आचार्य देवव्रत समेत कई नेता मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने इस मौके पर ₹5477 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिसमें साबरमती से कटोसन रोड ट्रेन और कार लोडेड ट्रेन को हरी झंडी दिखाना भी शामिल रहा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1359-961x1024.png)
पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें
1. किसानों, पशुपालकों और छोटे उद्यमियों के हित सर्वोपरि
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में बार-बार इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार किसानों, छोटे व्यापारियों, उद्यमियों और पशुपालकों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा:
गुजरात सहित देशभर के अपने परिवारजनों से आने वाले त्योहारों को लेकर मेरा यह विशेष आग्रह… pic.twitter.com/nHllPaNSI5
— Narendra Modi (@narendramodi)गुजरात सहित देशभर के अपने परिवारजनों से आने वाले त्योहारों को लेकर मेरा यह विशेष आग्रह… pic.twitter.com/nHllPaNSI5
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2025
“चाहे कितना भी दबाव क्यों न हो, मेरी सरकार कभी किसानों, पशुपालकों और लघु उद्यमियों पर आंच नहीं आने देगी। मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है।”
गुजरात सहित देशभर के अपने लघु उद्यमियों, दुकानदारों और किसान एवं पशुपालक भाई-बहनों को मैं यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है। pic.twitter.com/zMoG8ylyxp
— Narendra Modi (@narendramodi)गुजरात सहित देशभर के अपने लघु उद्यमियों, दुकानदारों और किसान एवं पशुपालक भाई-बहनों को मैं यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है। pic.twitter.com/zMoG8ylyxp
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2025
उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक दबाव और चुनौतियों के बावजूद सरकार देश की आत्मनिर्भरता और जनता की सुरक्षा के लिए मजबूत कदम उठाती रहेगी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1358-1024x635.png)
2. आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
प्रधानमंत्री ने आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि कांग्रेस के दौर में आतंकी हमलों के बाद कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती थी। लेकिन अब भारत किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देता है। उन्होंने कहा कि “पहलगाम हमले का बदला भारत ने सिर्फ 22 मिनट में ले लिया। ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेना के शौर्य का प्रतीक है।”
3. गुजरात की धरती – दो ‘मोहन’ की प्रेरणा
मोदी ने गुजरात को ‘दो मोहन की धरती’ बताते हुए कहा –
- सुदर्शन चक्रधारी मोहन – श्रीकृष्ण, जिन्होंने पराक्रम और इच्छाशक्ति का प्रतीक दिया।
- चरखाधारी मोहन – महात्मा गांधी, जिन्होंने आत्मनिर्भरता और स्वदेशी का मार्ग दिखाया।
उन्होंने कहा कि भारत आज दोनों की प्रेरणा से निरंतर सशक्त हो रहा है।
गुजरात सुदर्शन चक्रधारी मोहन और चरखाधारी मोहन की धरती है, जिनके दिखाए रास्ते पर चलकर भारत आज सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर हो रहा है। pic.twitter.com/mHio1DqVrC
— Narendra Modi (@narendramodi)गुजरात सुदर्शन चक्रधारी मोहन और चरखाधारी मोहन की धरती है, जिनके दिखाए रास्ते पर चलकर भारत आज सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर हो रहा है। pic.twitter.com/mHio1DqVrC
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2025
4. गुजरात – मैन्युफैक्चरिंग हब और आत्मनिर्भर भारत की ऊर्जा
मोदी ने कहा कि गुजरात आज देश का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बन चुका है।
- इलेक्ट्रिक व्हीकल, फार्मा, कपड़ा और डायमंड इंडस्ट्री यहां तेजी से बढ़ रही है।
- वडोदरा में ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बन रहे हैं।
- सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में भी गुजरात अग्रणी बनने जा रहा है।
- भारत का लगभग एक-तिहाई निर्यात (दवाइयां, कपड़ा, फार्मा प्रोडक्ट्स) गुजरात से होता है।
उन्होंने गर्व से कहा, “दुनिया के 10 में से 9 हीरे मेरे गुजरात से निकलते हैं।”
5. जीएसटी रिफॉर्म और डबल बोनस का वादा
पीएम ने कहा कि सरकार जल्द ही जीएसटी में सुधार लाने जा रही है। इसका फायदा व्यापारी वर्ग और आम जनता दोनों को मिलेगा। उन्होंने कहा, “इस बार दीवाली पर खुशियों का डबल बोनस मिलेगा।”
हमारी सरकार GST में जो रिफॉर्म करने जा रही है, इससे व्यापारी वर्ग के साथ ही हमारे परिवारजनों को बहुत लाभ होने वाला है। pic.twitter.com/XOz00VXLWy
— Narendra Modi (@narendramodi)हमारी सरकार GST में जो रिफॉर्म करने जा रही है, इससे व्यापारी वर्ग के साथ ही हमारे परिवारजनों को बहुत लाभ होने वाला है। pic.twitter.com/XOz00VXLWy
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2025
कांग्रेस पर हमला और साबरमती आश्रम का जीर्णोद्धार
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि “गांधी के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी ने कभी स्वदेशी और स्वच्छता पर काम नहीं किया।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने भारत को दूसरे देशों पर निर्भर रखा।
उन्होंने साबरमती आश्रम के जीर्णोद्धार का भी उल्लेख करते हुए कहा कि यह कार्य गांधीजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगा और यह जगह दुनिया की सबसे बड़ी प्रेरणा भूमि बन जाएगी।
कनेक्टिविटी और विकास के नए आयाम
मोदी ने कहा कि गुजरात में सड़क, रेल, मेट्रो और हवाई कनेक्टिविटी में पिछले दो दशकों में बड़ा बदलाव आया है।
- एसपी रिंग रोड सिक्स लेन में बदला जा रहा है।
- बीआरटीएस और इलेक्ट्रिक बसें शहर की परिवहन व्यवस्था को आधुनिक बना रही हैं।
- मेट्रो का दायरा भी तेजी से बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस के शासन में केवल “मिलें बंद” की खबरें आती थीं, लेकिन आज हर जगह “विकास के झंडे” गड़े हुए हैं।
भारत आज सौर, पवन और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसमें गुजरात की भागीदारी सबसे अधिक है। pic.twitter.com/MSCAhd4TIE
— Narendra Modi (@narendramodi)भारत आज सौर, पवन और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसमें गुजरात की भागीदारी सबसे अधिक है। pic.twitter.com/MSCAhd4TIE
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2025
पीएम का भावुक संदेश
जनसभा में प्रधानमंत्री ने कहा:
“जिसे कोई नहीं पूछता, उसे मोदी पूजता है। आप सबका आशीर्वाद और प्रेम ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। गुजरात से आत्मनिर्भर भारत को ऊर्जा मिली है और यह दो दशकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।”
📌
पीएम मोदी का यह गुजरात दौरा केवल विकास परियोजनाओं के उद्घाटन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने इसे किसानों, उद्यमियों और पशुपालकों को आश्वस्त करने, कांग्रेस पर हमला करने और गुजरात के औद्योगिक विकास की नई दिशा बताने का अवसर भी बनाया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1360-1024x579.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1358.png)