- 60,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा से राज्य को करोड़ों की सौगात दी। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और ग्रामीण आवास जैसे अहम क्षेत्र शामिल हैं। प्रधानमंत्री के इस दौरे को ओडिशा के विकास को नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है।
डिजिटल कनेक्टिविटी को मिलेगी मजबूती
प्रधानमंत्री ने देश के संचार नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 97,500 से अधिक मोबाइल 4जी टॉवरों का उद्घाटन किया। लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से स्वदेशी तकनीक से निर्मित ये टॉवर 26,700 से अधिक दूरस्थ, सीमावर्ती और नक्सल प्रभावित गांवों में कनेक्टिविटी पहुंचाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल क्रांति का विस्तार होगा और शिक्षा, स्वास्थ्य तथा प्रशासनिक सेवाओं की पहुंच आसान होगी।
#WATCH | झारसुगुड़ा, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और ग्रामीण आवास सहित विभिन्न क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2025
राष्ट्रीय संचार अवसंरचना को एक… pic.twitter.com/SSbq1OrF9P
शिक्षा और कौशल विकास पर जोर
पीएम मोदी ने आठ आईआईटी के विस्तार का शिलान्यास भी किया। इस परियोजना के तहत अगले चार वर्षों में 10,000 नए छात्रों के लिए अतिरिक्त क्षमता तैयार होगी। तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में ओडिशा सरकार की कई पहलों को भी प्रधानमंत्री ने गति दी, जिससे युवाओं को बेहतर अवसर मिल सकेंगे।
रेलवे को नई रफ्तार
झारसुगुड़ा से प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रह्मपुर और उधना (सूरत) के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन यात्रियों को किफायती और आरामदायक सफर उपलब्ध कराएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन से राज्यों के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर पैदा होंगे और प्रमुख औद्योगिक एवं आर्थिक जिलों का आपस में बेहतर संपर्क स्थापित होगा।
VIDEO | Odisha: PM Narendra Modi (@narendramodi) arrives in Jharsuguda to lay foundation stone and inaugurate development works worth Rs 60,000 crore.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2025
(Source: Third Party)#Odisha
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/MCecWOsTUM
स्वास्थ्य और ग्रामीण आवास योजनाएं
उच्च शिक्षा और रेलवे के साथ ही प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य और ग्रामीण आवास योजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं का उद्देश्य गरीब और वंचित वर्गों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है। इससे न केवल ग्रामीण जीवन स्तर सुधरेगा बल्कि ओडिशा के विकास मॉडल को भी गति मिलेगी।
#WATCH | झारसुगुड़ा, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मपुर और उधना (सूरत) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, जो राज्यों में किफायती और आरामदायक संपर्क प्रदान करेगी, पर्यटन को बढ़ावा देगी, रोजगार के अवसर पैदा करेगी और प्रमुख आर्थिक जिलों को जोड़ेगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2025
(सोर्स:… pic.twitter.com/2hxWyMN6v4
पीएम का हुआ भव्य स्वागत
झारसुगुड़ा पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत राज्यपाल डॉ. हरिबाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ओडिशा को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और यह निवेश राज्य के भविष्य को नई ऊर्जा देगा।
#WATCH | Odisha | PM Narendra Modi gets felicitated by Governor Dr. Hari Babu Kambhampati and CM Mohan Charan Majhi in Jharsuguda, where he will lay the foundation stone and inaugurate multiple development projects worth over Rs 60,000 crore.
— ANI (@ANI) September 27, 2025
Source: ANI/DD pic.twitter.com/0LHu0wMMXs