मध्यप्रदेश को मिला 23 हजार करोड़ का निवेश, पीएम मित्र पार्क बनेगा ‘कॉटन कैपिटल’ |
23 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 1300 एकड़ भूमि आवंटित – 72 हजार से अधिक रोजगार सृजन
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि धार जिले के भैंसोला में स्थापित होने वाले देश के पहले पीएम मित्र पार्क ने शिलान्यास से पहले ही निवेशकों का भरोसा जीत लिया है। देश की 114 प्रमुख टेक्सटाइल कंपनियों से 23 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनमें से 91 कंपनियों को अब तक लगभग 1294 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है। इस निवेश से 72 हजार से अधिक रोजगार तुरंत सृजित होंगे, जबकि पार्क पूरी तरह विकसित होने पर रोजगार का आंकड़ा तीन लाख तक पहुँचने का अनुमान है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-790.png)
देश की अग्रणी कंपनियों का बड़ा निवेश
भूमि आवंटित करने वाली कंपनियों में वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड ने 2000 करोड़ रुपये का निवेश कर 190 एकड़ भूमि पर इकाई लगाने का निर्णय लिया है। ट्राइडेंट लिमिटेड 180 एकड़ भूमि पर 4881 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। जैन कॉर्ड इंडस्ट्रीज 58 एकड़ भूमि पर 2515 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वहीं एबी कॉटस्पिन इंडिया लिमिटेड, बेस्ट लाइफस्टाइल अपैरल, नासा फाइबर टू फैशन और डोनियर सिंथेटिक्स जैसी कंपनियों ने भी बड़े स्तर पर निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-788-1024x768.png)
2158 एकड़ में विकसित होगा पार्क
पीएम मित्र पार्क कुल 2158 एकड़ में स्थापित किया जा रहा है। अब तक लगभग 1300 एकड़ भूमि का आवंटन पूरा हो चुका है। शेष भूमि भी चरणबद्ध तरीके से कंपनियों को उपलब्ध कराई जाएगी। भूमि पूजन के बाद उद्योगों के निर्माण कार्य शुरू होने से रोजगार और आर्थिक गतिविधियों का सीधा लाभ प्रदेशवासियों को मिलने लगेगा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-787-1024x768.png)
रोजगार और विकास की नई तस्वीर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पीएम मित्र पार्क केवल औद्योगिक परियोजना नहीं है, बल्कि लाखों परिवारों की जिंदगी बदलने वाला कदम है। यहाँ यार्न, फैब्रिक और गारमेंट उत्पादन की पूरी वैल्यू चेन विकसित होगी। इससे प्रदेश का टेक्सटाइल उद्योग वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सशक्त बनकर उभरेगा और मध्यप्रदेश को "कॉटन कैपिटल" बनाने का लक्ष्य साकार होगा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-789.png)
निवेश की लंबी सूची
पार्क में निवेश करने वाली कंपनियों में शार्मनजी यार्न्स (836 करोड़), सनातन पॉलिकॉट (1000 करोड़), सिद्धार्थ प्योरस्पन (380 करोड़), फैबियन टेक्सटाइल (308 करोड़), पासा पॉलिटेक्स (270 करोड़), दादी मां फाइबर्स (280 करोड़), ओसीएम फ्लोरिंग (250 करोड़), सोनिया सिंथेटिक्स (240 करोड़), महाशक्ति टेक्सटाइल मिल्स (202 करोड़), मराल ओवरसीज (100 करोड़) सहित दर्जनों कंपनियां शामिल हैं। इन सभी के आने से प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियाँ अभूतपूर्व स्तर पर पहुँचेंगी।
मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक छलांग
यह निवेश केवल उद्योग जगत तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इससे प्रदेश की आर्थिक रफ्तार, किसानों की आय और युवाओं को रोजगार के अवसर तीनों में ऐतिहासिक छलांग देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मेक इन इंडिया" और "वोकल फॉर लोकल" मंत्र को यह पार्क साकार करने वाला है।
📌 स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-791.png)