पीएम मित्रा पार्क से किसानों को लाभ और युवाओं को मिलेगा रोजगार : मुख्यमंत्री मोहन यादव
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि धार जिले के भैंसोला गांव में निर्मित हो रहा पीएम मित्रा पार्क प्रदेश के कपास और रेशम उत्पादक किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा। उन्होंने बताया कि इस पार्क से प्रदेश के 6 लाख से अधिक कपास उत्पादक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा 1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 2 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध होगा।
शनिवार देर रात मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मित्रा पार्क में निवेश को लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियों ने रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से कंपनियां निवेश के लिए आगे आ रही हैं, यह प्रदेश की औद्योगिक और कृषि प्रगति का संकेत है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-739-1024x683.png)
मालवा के कपास की खपत स्थानीय स्तर पर होगी
मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम मित्रा पार्क बनने के बाद मालवा क्षेत्र के किसानों द्वारा उत्पादित कपास की खपत स्थानीय स्तर पर ही हो जाएगी। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और कच्चे माल की आपूर्ति की एक सशक्त श्रृंखला तैयार होगी। उन्होंने कहा कि पीएम मित्रा पार्क किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
देश में पहला और सबसे बड़ा पीएम मित्रा पार्क होगा मप्र का
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में कुल सात पीएम मित्रा पार्क मंजूर किए गए हैं। इनमें से सबसे पहले भूमि पूजन मध्यप्रदेश में होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में 17 सितंबर को धार जिले के भैंसोला गांव में देश का पहला और सबसे बड़ा पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पार्क देश का मॉडल पार्क बनेगा। इसमें कपास से धागा, धागे से कपड़ा और रेडीमेड गारमेंट्स, होजियरी आइटम्स सहित ऑल वेदर वियरिंग्स तक तैयार होंगे।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-738-1024x576.png)
निवेशकों का बढ़ा भरोसा
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पीएम मित्रा पार्क में भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कुल 114 कंपनियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 91 कंपनियों को भूमि आवंटन किया जा चुका है। विभिन्न कंपनियों और निर्माण इकाइयों को कुल 1294.19 एकड़ भूमि दी गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अधोसंरचना विकास के कार्य तेजी से चल रहे हैं और अगले एक से डेढ़ साल में उत्पादन शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में बछिया का जन्म
मुख्यमंत्री निवास स्थित गौशाला में हाल ही में एक गाय ने बछिया को जन्म दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवजात बछिया के जन्म पर प्रसन्नता व्यक्त की और उसका नामकरण “कमला” किया। उन्होंने कहा कि गौसेवा और पशुधन संवर्धन सरकार की प्राथमिकता है।
✅ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-737.png)