कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की पत्नी के दो मतदाता कार्ड का मामला, भाजपा ने साधा निशाना
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के बाद उनकी पत्नी कोटा नीलिमा के भी दो अलग-अलग पते से वोटर कार्ड होने का दावा सामने आया है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

भाजपा का आरोप
बुधवार को भाजपा नेता अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में एक पत्रकार वार्ता की, जिसमें बिना पर्याप्त जांच-पड़ताल के ईमानदार वोटरों को निशाना बनाकर उनकी छवि धूमिल कर दी। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने पहचान उजागर कर लोगों को खतरे में डाला, लेकिन अपने करीबी सहयोगियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की।
अमित मालवीय ने विशेष रूप से कहा कि कांग्रेस नेता कोटा नीलिमा, जो तेलंगाना के खैरताबाद (60) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी रह चुकी हैं और पवन खेड़ा की पत्नी हैं, उनके पास भी दो सक्रिय मतदाता कार्ड (EPIC Card) हैं – एक खैरताबाद, तेलंगाना में और दूसरा नई दिल्ली में।
भाजपा का तर्क
मालवीय ने यह भी कहा कि 2023 के शपथपत्र और मतदाता सूची के अनुसार, कोटा नीलिमा खैरताबाद विधानसभा क्षेत्र की मतदाता हैं, लेकिन उनके पास नई दिल्ली में भी एक दूसरा मतदाता कार्ड मौजूद है। भाजपा का दावा है कि यह साबित करता है कि कांग्रेस नेताओं के पास एक से अधिक EPIC नंबर हैं और वे एक से अधिक स्थानों पर मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं।
भाजपा ने आरोप लगाया कि जो लोग ‘वोट चोरी’ में लिप्त हैं, वही आम नागरिकों को बदनाम कर लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर कर रहे हैं। अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी को अपने ही करीबी सहयोगियों और सार्वजनिक पद की आकांक्षा रखने वालों से जुड़ी इन गतिविधियों पर बोलना चाहिए और चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए।
राजनीतिक बवाल
इस खुलासे के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। भाजपा ने इसे कांग्रेस की साख और पारदर्शिता पर सवाल उठाने वाला मामला बताया है। वहीं कांग्रेस की ओर से फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
✅ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- मदर डेयरी ने दूध, पनीर और घी के दाम घटाए, नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी
- सोना-चांदी के भाव नए रिकॉर्ड पर, 10 ग्राम सोना ₹1,10,869 और चांदी ₹1,29,300 प्रति किलो हुई
- भोपाल हाट में शुरू हुआ स्वदेशी मेला, मुख्यमंत्री बोले– दुनिया तक जाएगा मप्र का कपड़ा, लाखों को मिलेगा रोजगार
- प्रधानमंत्री मोदी कल धार से करेंगे ‘आदि सेवा पर्व’ का शुभारंभ, जनजातीय दृष्टि-2030 से बदलेगा गांवों का भविष्य
- अमेरिकी वित्त मंत्री बोले– यूरोप भारत-चीन पर 50-100% टैरिफ लगाए, तभी रूसी तेल पर लगेंगे कड़े प्रतिबंध