पवन कल्याण की विदेशी पत्नी ने तिरुमला में करवाया मुंडन
तिरुपति। आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण की रूसी पत्नी एना लेजनेवा ने भगवान वेंकटश्वर के मंदिर जाकर अपने केश समर्पित कर दिए। उन्होंने अपने 8 साल के बेटे मार्क के लिए मन्नत मांगी थी। बेटा ठीक हुआ तो वह मंदिर पहुंचीं और सिर मुंडवाया। इसके बाद फिर वहां के अन्न प्रसादम में 17 लाख रुपए दान भी किए। कुछ दिनों पहले पवन का बेटा मार्क शंकर सिंगापुर में स्कूल में लगी आग में झुलस गया था। बाद में पवन उसे अपने साथ हैदराबाद ले आए। इसके बाद अपने बेटे की सुरक्षा और सलामती के लिए एना तिरुमला मंदिर पहुंची। मंदिर की पूजा के रीति रिवाजों के तहत उन्होंने अपने बाल दान कर दिए। यहां पर बाल दान करने की काफी पुरानी प्रथा है।
जनसेना पार्टी की ओर से जारी एक रिलीज में कहा, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की पत्नी एना ने बेटे की सलामती के लिए मन्नत रखी थी। उसके घायल होने के बाद अब बेटा स्वस्थ है। इसलिए मंदिर की परंपरा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ‘पद्मावती कल्याण कट्टा’ में अपने बाल अर्पित किए। तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में लोग मन्नत के पूरे होने पर बालों का दान करते हैं। एक तरह से यह भगवान के आशीर्वाद के बदले धन्यवाद कहने का एक तरीका है। बाल के दान को भगवान की पूजा करने से पहले या बाद दोनों तरीकों से किया जा सकता है।
पवन कल्याण की पत्नी एना ने तिरुमला मंदिर में अपने बाल दान किए
पवन कल्याण की रूसी पत्नी एना लेजनेवा ने अपने बेटे की सलामती के लिए तिरुमला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में अपने बाल दान किए। जानें कैसे एना ने मन्नत पूरी होने पर इस धार्मिक परंपरा को निभाया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/4524366-20.webp)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)