October 15, 2025 11:23 PM

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पतंजलि का बड़ा ऐलान

patanjali-announcement-pm-modi-birthday-pratibha-award-health-camps

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पतंजलि का बड़ा ऐलान, मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा पुरस्कार और देशभर में स्वास्थ्य शिविर

मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा ‘प्रधानमंत्री प्रतिभा पुरस्कार’, देशभर में होंगे स्वास्थ्य शिविर

हरिद्वार/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर पतंजलि योगपीठ ने कई राष्ट्रीय स्तर की घोषणाएं की हैं। पतंजलि के सह-संस्थापक और योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और स्वदेशी अभियान को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने और देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़े कदम उठाए जाएंगे।


प्रधानमंत्री प्रतिभा पुरस्कार की घोषणा

बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि पीठ देशभर में ‘प्रधानमंत्री प्रतिभा पुरस्कार’ योजना शुरू करेगा। इसके तहत देश के सभी जिलों में सीबीएसई, बीएसबी (भारतीय शिक्षा बोर्ड) और राज्य शिक्षा बोर्डों के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 11 हजार से 51 हजार रुपये तक की राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने और उन्हें राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास है।

NEW DELHI, SEP 17 (UNI):- Yog Guru Swami Ramdev announcing TO honour all meritorious students with Rupees 50000 securing first, second and third position in class 10th and 12th examination conducted by CBSE and state boards across the district of the country on the occasion of the 75th Birthday of Prime Minister Narendra Modi, in New Delhi on Wednesday. UNI PHOTO-AK6U BY ASHISH KAR

750 स्थानों पर फ्री मेडिकल कैम्प

बाबा रामदेव ने बताया कि पतंजलि योगपीठ देशभर में 750 स्थानों पर फ्री मेडिकल चेकअप, योग और हेल्थ कैम्प आयोजित करेगा। इन शिविरों में विशेष रूप से क्रोनिक लीवर डिज़ीज़, फैटी लीवर और लीवर सिरोसिस से संबंधित मरीजों के लिए मुफ्त औषधि वितरण और उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अलावा इन शिविरों में लोगों को स्वस्थ जीवनशैली, योगाभ्यास और आयुर्वेदिक उपचार पद्धति के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।


स्वदेशी और ‘वोकल फॉर लोकल’ पर जोर

पत्रकार वार्ता में बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन स्वदेशी, स्वधर्म और राष्ट्रधर्म की प्रेरणा है। उन्होंने अमेरिकी और विदेशी कंपनियों के बहिष्कार का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग बढ़ाना होगा।
उन्होंने कहा, “विकसित भारत का सपना सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का है। हमें अपने दम पर भारत को दुनिया का श्रेष्ठ राष्ट्र बनाना है।”


स्वदेशी शिक्षा व्यवस्था का विस्तार

बाबा रामदेव ने कहा कि भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से पहले चरण में एक लाख विद्यालयों और फिर तीन लाख विद्यालयों को स्वदेशी शिक्षा व्यवस्था से जोड़ा जाएगा। इस प्रयास का उद्देश्य ऐसे आदर्श व्यक्तित्व और चरित्र का निर्माण करना है, जो पूरे विश्व का नेतृत्व कर सकें। उन्होंने कहा कि भारत को केवल आर्थिक शक्ति ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक शक्ति के रूप में भी स्थापित करना पतंजलि का लक्ष्य है।


प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं

बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री मोदी को हिमालय जैसे व्यक्तित्व वाला नेता बताते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। उन्होंने कहा कि मोदीजी ने स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का जो मार्ग दिखाया है, पतंजलि उसी दिशा में देशभर में जनांदोलन चलाएगा।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram