संसद में हंगामा जारी, शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि के बाद राज्यसभा स्थगित, लोकसभा में विपक्ष का विरोध
नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र लगातार राजनीतिक तनाव और टकराव का केंद्र बना हुआ है। सोमवार को मानसून सत्र के 11वें दिन लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही बाधित रही। जहां एक ओर विपक्ष एसआईआर (सेलेक्टिव इंवेस्टिगेशन रूल), महिला सुरक्षा, और लोकतांत्रिक मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर रहा, वहीं दूसरी ओर राज्यसभा की कार्यवाही वरिष्ठ नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के कारण श्रद्धांजलि के उपरांत मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विपक्ष का हंगामा और कार्यवाही स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही सोमवार को जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनके विरोध के चलते पहले कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई और फिर पूरा दिन बाधित रहा। सदन में खेल से संबंधित दो महत्वपूर्ण विधेयकों—राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संशोधन विधेयक—पर चर्चा प्रस्तावित थी, लेकिन विपक्ष के विरोध ने उसे नामुमकिन बना दिया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-129.png)
किरेन रिजिजू की नाराजगी: "सदन की स्थिति दुखद है"
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के रुख पर नाराजगी जताते हुए कहा,
"आज सदन की स्थिति देखकर मुझे दुख हुआ। हमने विपक्ष के कहने पर खिलाड़ियों से संबंधित दो अहम विधेयकों पर चर्चा के लिए दो दिन तय किए थे, फिर भी जब सरकार चर्चा के लिए तैयार है, तो विपक्ष हंगामा कर रहा है। यह न केवल विधायी प्रक्रिया में बाधा है बल्कि जनता के समय का भी अपमान है।"
#WATCH। सदन में विपक्ष के माहौल से मैं बहुत दुखी हूं। सब पार्टी ने मिलकर ये तय किया था कि आज जो दो महत्वपूर्ण बिल है, उस पर चर्चा करेंगे, लेकिन विपक्ष के लोग हंगामा करके ये होने नहीं देना चाह रहे हैं। @KirenRijiju#monsoonsession2025@LokSabhaSecttpic.twitter.com/S8sR306SNC
— SansadTV (@sansad_tv)#WATCH। सदन में विपक्ष के माहौल से मैं बहुत दुखी हूं। सब पार्टी ने मिलकर ये तय किया था कि आज जो दो महत्वपूर्ण बिल है, उस पर चर्चा करेंगे, लेकिन विपक्ष के लोग हंगामा करके ये होने नहीं देना चाह रहे हैं। @KirenRijiju#monsoonsession2025@LokSabhaSecttpic.twitter.com/S8sR306SNC
— SansadTV (@sansad_tv) August 4, 2025
लोकसभा अध्यक्ष की अपील: "लोकतंत्र में संवाद जरूरी"
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी विपक्षी सांसदों से सदन में शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का आधार संवाद है, न कि रुकावटें। लेकिन उनकी अपील का असर नहीं दिखा और कार्यवाही बाधित रही।
केंद्रीय मंत्री मांडविया का जवाब
कार्यवाही स्थगित होने से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के उत्तर में बताया कि सरकारी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और कई नई भर्तियों की योजना बनाई गई है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-128-1024x524.png)
#monsoonsession2025
— SansadTV (@sansad_tv)
Union Minister @mansukhmandviya replies to the questions asked by member during #QuestionHour in #LokSabha regarding Employment in Government Sector Companies.@ombirlakota@loksabhaspeaker@LokSabhaSectt@LabourMinistrypic.twitter.com/xemOdyeMPf#monsoonsession2025
— SansadTV (@sansad_tv) August 4, 2025
Union Minister @mansukhmandviya replies to the questions asked by member during #QuestionHour in #LokSabha regarding Employment in Government Sector Companies.@ombirlakota@loksabhaspeaker@LokSabhaSectt@LabourMinistrypic.twitter.com/xemOdyeMPf
शिबू सोरेन को राज्यसभा में श्रद्धांजलि, कार्यवाही स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई। उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। 81 वर्षीय झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता का सोमवार सुबह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हुआ था। वे लंबे समय से बीमार थे और वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। श्रद्धांजलि के बाद राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
#Monsoonsession2025
— SansadTV (@sansad_tv)
Obituary Reference made by Dy. Chairman #RajyaSabha on Passing away of #ShibuSoren, Member of #RajyaSabha. pic.twitter.com/YX6IEAX0Qu#Monsoonsession2025
— SansadTV (@sansad_tv) August 4, 2025
Obituary Reference made by Dy. Chairman #RajyaSabha on Passing away of #ShibuSoren, Member of #RajyaSabha. pic.twitter.com/YX6IEAX0Qu
विपक्ष-सरकार में आरोप-प्रत्यारोप
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दिल्ली में एक महिला सांसद के साथ हुई छिनैती की घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "अगर देश की राजधानी में महिला सांसद सुरक्षित नहीं हैं तो बाकी देश की स्थिति क्या होगी? सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है।"
वहीं LJP (रामविलास) नेता अरुण भारती ने विपक्ष पर दुविधा में होने का आरोप लगाते हुए कहा, "वो पहले मतदाता सूची को लेकर शिकायत करते हैं, अब चुनाव आयोग की कार्रवाई पर भी सवाल उठा रहे हैं। विपक्ष पहले तय करे कि उसका असल मुद्दा क्या है।"
संसद में गतिरोध बना हुआ है
सरकार और विपक्ष के बीच संवादहीनता के चलते संसद का मानसून सत्र लगातार बाधित हो रहा है। सरकार विधायी कार्यों को आगे बढ़ाना चाहती है, लेकिन विपक्ष लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और जनहित मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर अडिग है। ऐसे में लोकतंत्र के इस मंदिर में गूंजने वाली आवाजें केवल नारों तक सिमट कर रह गई हैं, जिससे न केवल विधायी प्रक्रिया पर असर पड़ रहा है, बल्कि जनहित से जुड़ी चर्चाएं भी बाधित हो रही हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-127.png)