July 12, 2025 9:35 PM

राष्ट्रीय पैरा फेंसिंग चैंपियनशिप 2025: गुना के दीपक शर्मा ने जीते 5 मेडल, मध्यप्रदेश का बढ़ाया मान

para-fencing-2025-deepak-sharma-wins-5-medals

पैरा फेंसिंग चैंपियनशिप 2025 में दीपक शर्मा का जलवा, 5 मेडल जीतकर बढ़ाया मध्यप्रदेश का मान

चेन्नई स्थित ओलंपिया टेक पार्क में आयोजित राष्ट्रीय पैरा फेंसिंग चैंपियनशिप 2025 में मध्यप्रदेश को गौरवान्वित करने वाला एक नाम उभरकर सामने आया है — दीपक शर्मा, जो गुना जिले के म्याना गांव निवासी हैं। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दीपक ने 3 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 5 पदक जीतकर न सिर्फ व्यक्तिगत स्तर पर बल्कि राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


❖ शानदार प्रदर्शन की पूरी जानकारी:

4 से 6 जुलाई तक आयोजित इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दीपक शर्मा ने निम्नानुसार मेडल अर्जित किए:

  • इंडिविजुअल ईपी इवेंट – 🥇 1 गोल्ड
  • सेवर इवेंट (व्यक्तिगत) – 🥉 1 ब्रॉन्ज
  • टीम ईपी इवेंट – 🥇 1 गोल्ड
  • टीम सेवर इवेंट – 🥇 1 गोल्ड
  • टीम फॉइल इवेंट – 🥈 1 सिल्वर

इस जबरदस्त प्रदर्शन से मध्यप्रदेश की टीम को पदक तालिका में प्रथम स्थान दिलाने में दीपक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


❖ समापन समारोह में हुआ सम्मान

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर दीपक शर्मा को मेडल पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान प्रदान करने वालों में शामिल रहे:

  • आर. प्रभाकरन – चेयरमैन, व्हीलचेयर फेंसिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया
  • एस. नूरुद्दीन शेख – अध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी
  • एम. त्यागराजन – जनरल सेक्रेटरी व अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी
  • जे. जोसेफ सुरेश – कोषाध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी
  • डॉ. जी. नागा सुब्रह्मण्यम – चीफ कोच

❖ अंतरराष्ट्रीय मंच की ओर कदम

आयोजकों के अनुसार, इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए किया गया है। इन खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण कैंप के माध्यम से तैयार किया जाएगा।


❖ अंतरराष्ट्रीय अनुभव भी रहा है दीपक के पास

दीपक शर्मा, मध्यप्रदेश से तलवारबाजी में एकमात्र दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2021-22 में इटली के पीसा शहर में आयोजित व्हीलचेयर फेंसिंग वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले मध्यप्रदेश के पहले खिलाड़ी बने थे।


❖ भोपाल में हुआ राजकीय सम्मान

गौरवपूर्ण उपलब्धि के बाद भोपाल पहुंचने पर दीपक शर्मा ने मध्यप्रदेश के सहकारिता एवं खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के संचालक IAS राकेश गुप्ता से भेंट की। उन्हें मेडल पहनाकर विशेष सम्मान एवं शुभकामनाएं दी गईं।


❖ कोच और परिवार को दिया श्रेय

दीपक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और सीनियर फेंसिंग कोच भूपेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने प्रतियोगिता की तैयारी में मिले समर्थन और प्रशिक्षण के लिए आभार व्यक्त किया।

दीपक ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से मिल रही बधाइयों और शुभकामनाओं के लिए सभी चिंतकों, खेलप्रेमियों और मित्रों को भी धन्यवाद दिया।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram