- ईमेल से मिली धमकी, तीनों अहम दफ्तर खाली कराए गए, तलाशी अभियान जारी
मंडी (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल की शांत पहाड़ियों में स्थित मंडी जिले के प्रशासनिक परिसर में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल उपायुक्त कार्यालय की मेल आईडी पर मिला। मेल मिलते ही प्रशासन ने फौरन एक्शन लेते हुए पूरे भवन को खाली करवा दिया और बम डिस्पोजल स्क्वॉड समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रख दिया। खोजी कुत्तों और एनडीआरएफ-संयुक्त दस्तों ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया है। एसडीआरएफ भी तलाशी अभियान में लगी हुई है। साथ ही स्पेशल बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया है। पुलिस ने पूरे भवन की घेराबंदी कर दी है और आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है।
तीन अहम दफ्तर, एक ही परिसर
धमकी के कारण विशेष चिंता इसलिए भी बढ़ गई क्योंकि जिस भवन को खाली कराया गया है, उसमें डीसी ऑफिस के अलावा एसपी कार्यालय और कोर्ट परिसर भी संचालित हो रहे हैं। सूचना मिलते ही दफ्तरों में मौजूद अधिकारी, कर्मचारी और आगंतुक भवन से बाहर निकल आए। कुछ देर के लिए मंडी शहर में अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया।
अभी तक नहीं चला धमकी देने वाले का सुराग
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह धमकी किसने और क्यों दी। डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया, “हमारे पास ईमेल के जरिए धमकी आई है। एहतियात के तौर पर एसओपी के अनुसार सभी सुरक्षा कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।”