July 4, 2025 3:19 PM

पचमढ़ी में भाजपा जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज, अमित शाह करेंगे उद्घाटन, समापन में रहेंगे राजनाथ सिंह

panchmarhi-bjp-prashikshan-amit-shah-rajnath-singh

पचमढ़ी। आगामी चुनावों की रणनीति को और धार देने तथा जनप्रतिनिधियों की क्षमता विकास के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है। यह प्रशिक्षण वर्ग 14 से 16 जून तक हरे-भरे पर्यटन स्थल पचमढ़ी में आयोजित किया गया है। शिविर का उद्घाटन आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि समापन सत्र में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित रहेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि यह शिविर पार्टी का नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम है जिसमें इस बार 201 सांसद-विधायक व प्रमुख जनप्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण सत्रों में पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक कौशल, जनसंपर्क प्रबंधन, सोशल मीडिया उपयोग, समय प्रबंधन और जनहित योजनाओं की जानकारी को प्रमुखता दी गई है। प्रशिक्षण के हर सत्र को एक उद्देश्यपूर्ण कार्यशाला के रूप में डिजाइन किया गया है।

शिविर के दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, वरिष्ठ नेता सीआर पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, एल. मुरुगन, सावित्री ठाकुर, विनोद तावड़े और प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह जैसे शीर्ष नेता विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे।

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

शिविर में एक भावनात्मक और पर्यावरणीय संदेश भी जोड़ा गया है। सभी प्रतिनिधि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण करेंगे। भाजपा का मानना है कि यह पहल पार्टी कार्यकर्ताओं को संवेदनशील और जिम्मेदार बनाएगी।

मोदी सरकार के 11 वर्ष: प्रदर्शनी के ज़रिए संवाद

शिविर स्थल पर एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के शासनकाल को ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ की थीम पर प्रदर्शित किया गया है। साथ ही जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी की अब तक की सांगठनिक यात्रा को भी रेखांकित किया जाएगा।

व्यावहारिक प्रशिक्षण की खास व्यवस्था

तीन दिवसीय शिविर के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को पब्लिक डीलिंग, मीडिया हैंडलिंग, मोबाइल और डिजिटल मैनेजमेंट, सोशल नेटवर्किंग जैसे व्यवहारिक विषयों पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक दिन सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न सत्र निर्धारित किए गए हैं, जिससे सांसदों और विधायकों की कार्यकुशलता और नीति-निर्णय की क्षमता को सशक्त किया जा सके।

आज रात तक सभी प्रतिनिधि पचमढ़ी पहुंच जाएंगे और 14 जून को शिविर का विधिवत उद्घाटन सत्र अमित शाह की मौजूदगी में होगा। समापन समारोह 16 जून को राजनाथ सिंह के संबोधन के साथ संपन्न होगा।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram