नई दिल्ली/अमृतसर — भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच रविवार को पंजाब पुलिस ने अमृतसर से दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी भारतीय सैन्य छावनियों और एयरफोर्स बेस की संवेदनशील जानकारियां और फोटो पाकिस्तान भेज रहे थे। इस बीच रूस में पाकिस्तान के राजदूत ने भारत को खुलेआम परमाणु हमले की धमकी दी है।
🔍 अमृतसर में जासूसी नेटवर्क का खुलासा
अमृतसर रूरल पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान पलक शेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि दोनों पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इनका पाकिस्तान में संपर्क हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी से था, जो इस समय अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है। पलक और सूरज को सैन्य ठिकानों की जानकारी एकत्र कर डिजिटल माध्यम से पाकिस्तान भेजने का जिम्मा सौंपा गया था।
💣 परमाणु हमले की धमकी: पाक राजदूत का बयान
उधर, रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने एक रूसी मीडिया चैनल से बातचीत में भारत को धमकी दी है कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो इस्लामाबाद परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की मीडिया, नेताओं के बयान और कुछ लीक हुए दस्तावेज यह संकेत दे रहे हैं कि भारत पाकिस्तान की कुछ जगहों पर सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है।
🕵️♂️ राजस्थान सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर हिरासत में
इस बीच राजस्थान बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने शनिवार को एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया है, जिस पर जासूसी करने का शक है। सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। बताया जा रहा है कि रेंजर ने सीमा पार से भारतीय गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान को भेजी थी।
🔥 सीमा पर तनाव: लगातार दसवें दिन पाकिस्तान की फायरिंग
पाकिस्तान ने रविवार को भी एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन जारी रखा। कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर जैसे इलाकों में पाकिस्तानी सेना की ओर से फायरिंग की गई। शनिवार को भी कुपवाड़ा, उरी और अखनूर में गोलाबारी हुई थी।
🇮🇳 सरहदी गांव का संदेश: हम भारतीय सेना के साथ हैं
राजस्थान के लॉन्गेवाला बॉर्डर से सटे आखिरी गांव समधे खान की ढाणी के निवासी मलिक खान ने कहा कि हम यहां दशकों से रह रहे हैं और हमेशा भारतीय सेना के साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा, “जो कुछ भी पहलगाम में हुआ, वो निंदनीय है। हम चाहते हैं कि पाकिस्तान को करारा जवाब मिले। जरूरत पड़ी तो हम एक बार फिर भारतीय सेना के साथ खड़े होंगे।”
💻 साइबर हमले की साजिश: PDF फाइल में वायरस
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान के हैकर्स ने साइबर मोर्चा खोल दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी हैकिंग ग्रुप ‘ट्रांसपेरेंट ट्राइब’ भारत में साइबर हमले की कोशिश कर रहा है। ये हैकर्स ‘क्रिमसन आरएटी’ नामक मैलवेयर को फैलाने के लिए सरकारी दस्तावेज जैसी दिखने वाली PDF फाइलें भेज रहे हैं, जिनमें फिशिंग लिंक छिपे होते हैं। इन फाइलों से लैपटॉप, मोबाइल और कंप्यूटर में वायरस आ रहा है, जिससे यूजर्स की निजी जानकारी चोरी हो सकती है।
🔐 भारत सतर्क, पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर
भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर समय रहते पाकिस्तान की जासूसी साजिश को नाकाम कर दिया है। सरकार और सेना अब हर मोर्चे पर सतर्क हो गई हैं — चाहे वो जमीनी सीमा हो, डिजिटल दुनिया हो या कूटनीतिक मंच।