- भारत और पाकिस्तान के बीच चरम पर तनाव
- पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल का किया प्रयोग
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार गहराते सैन्य तनाव के बीच शनिवार को पाकिस्तान ने एक बड़ा सैन्य कदम उठाते हुए भारत की ओर अपनी फतेह-1 बैलिस्टिक मिसाइल दागी। हालांकि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने तत्परता दिखाते हुए मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई भारत के वायु रक्षा तंत्र की उच्च दक्षता और तत्परता को दर्शाती है।
क्या है फतेह-1 मिसाइल?
फतेह-1 पाकिस्तान द्वारा विकसित एक गाइडेड मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम है, जिसकी मारक क्षमता 140 किलोमीटर तक है। यह मिसाइल कई तरह के वारहेड ले जाने में सक्षम है और इसे ट्रक-आधारित लॉन्चर से दागा जाता है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह मिसाइल दुश्मन के सामरिक ठिकानों को भेदने में सक्षम है और इसे पाकिस्तान ने अपने आधुनिक हथियारों के जखीरे में महत्वपूर्ण स्थान दिया है।
रणनीतिक लक्ष्य को बनाया गया था निशाना
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत के पश्चिमी क्षेत्र में किसी महत्वपूर्ण सैन्य या रणनीतिक ठिकाने को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने समय रहते नाकाम कर दिया।
पाकिस्तान ने एयरस्पेस किया बंद
भारतीय प्रतिकार और रावलपिंडी तथा रफीकी एयरबेस पर हुए जवाबी हमलों के बाद पाकिस्तान ने शनिवार को अपने नागरिक हवाई क्षेत्र को दोपहर 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया। इस निर्णय के चलते पाकिस्तान की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ा है। यह पहली बार नहीं है जब युद्ध जैसे हालात में पाकिस्तान ने एयरस्पेस बंद किया हो; इससे पहले भी 2019 में पुलवामा हमले के बाद ऐसा कदम उठाया गया था।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/fateh.jpg)