- आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए इस नृशंस हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई
- गर्मियों की छुट्टियों में कश्मीर की वादियों में घूमने पहुंचे देशभर के पर्यटकों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए निर्मम आतंकी हमले के बाद भारत में गुस्से की लहर है, वहीं पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है। आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए इस नृशंस हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई। अब पूरे देश से सरकार पर जवाबी कार्रवाई की मांग हो रही है। इसी के साथ पाकिस्तान की नींद भी उड़ गई है — वायुसेना पूरे रात हाई अलर्ट पर रही और एयरबेसों पर हलचल तेज हो गई।
आतंकी हमले में पर्यटक बने निशाना
पहलगाम में जो हुआ, उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। गर्मियों की छुट्टियों में कश्मीर की वादियों में घूमने पहुंचे देशभर के पर्यटकों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया। हमलावरों ने सीधे टूरिस्ट ग्रुप्स पर हमला बोला और 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। गृह मंत्री अमित शाह स्थिति का जायजा लेने के लिए खुद जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं। सुरक्षा एजेंसियां एक्शन मोड में हैं और एनएसए से लेकर आर्मी कमांडर्स तक लगातार बैठकें कर रहे हैं।
पाकिस्तान में डर का माहौल, रातभर मूवमेंट में रहे फाइटर जेट्स
हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान में हलचल तेज हो गई। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रडार 24 पर साझा किए गए डेटा से पता चला है कि पाकिस्तानी वायुसेना के कई लड़ाकू विमान रात भर हरकत में रहे। सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट्स में देखा गया कि कराची के साउथ एयर कमांड से कई विमान लाहौर और रावलपिंडी के नजदीकी एयरबेस की ओर भेजे गए। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान को भारत की ओर से संभावित सर्जिकल स्ट्राइक या एयरस्ट्राइक का डर सता रहा है। पिछले अनुभवों को देखते हुए पाकिस्तान की सैन्य एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।
भारत में बढ़ा जनाक्रोश, जवाबी कार्रवाई की मांग तेज
इस हमले के बाद देशभर से एक ही आवाज उठ रही है— अबकी बार करारा जवाब। विपक्ष और जनता दोनों ही केंद्र सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक सैन्य प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन जिस तरह से सुरक्षा तैयारियां तेज़ हुई हैं, उससे साफ है कि कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है।