August 31, 2025 12:07 AM

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया, LoC पर फिर फायरिंग, पंजाब में आधी रात गूंजे धमाके

  • उरी और अखनूर इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की
  • पुंछ जिले में भारी गोलीबारी में 15 भारतीय नागरिकों की जान चली गई थी

नई दिल्ली । ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान की ओर से बौखलाहट साफ नज़र आ रही है। गुरुवार देर रात एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की। भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि, इस बार किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। इससे एक दिन पहले बुधवार को पुंछ जिले में भारी गोलीबारी में 15 भारतीय नागरिकों की जान चली गई थी। सेना अब हाई अलर्ट पर है और सीमावर्ती इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही है।

पंजाब में आधी रात गूंजे धमाके

बुधवार-गुरुवार की आधी रात अमृतसर और जालंधर में अचानक जोरदार धमाकों की आवाज़ों से दहशत फैल गई। अमृतसर में रात 1:02 बजे से 1:09 बजे के बीच छह धमाकों की आवाज़ें सुनाई दीं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है, किसी हमले के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। फिर भी सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।

ऑपरेशन सिंदूर: दुश्मन के दिल में डर

भारत ने 6 मई की रात 1:05 बजे पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक की थी। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के कम से कम 9 ठिकानों को तबाह किया गया। इन हमलों में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है, जिनमें आतंकी सरगना मौलाना मसूद अजहर के 10 रिश्तेदार और 4 करीबी सहयोगी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा, “यह नया भारत है, जो न सिर्फ जवाब देता है, बल्कि पहले से ज़्यादा ताकतवर तरीके से देता है। पूरा देश हमारी सेनाओं पर गर्व कर रहा है।”

पहली बार तीनों सेनाओं का संयुक्त अभियान

1971 के युद्ध के बाद यह पहली बार है जब भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर एक साझा सैन्य अभियान चलाया है। सेना के अनुसार, “ऑपरेशन सिंदूर” सिर्फ जवाबी कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंक के खिलाफ भारत की निर्णायक नीति का प्रतीक है। इस ऐतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहली बार महिला सैन्य अधिकारियों — आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह — ने ऑपरेशन की जानकारी साझा की। विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी उनके साथ मौजूद रहे।

पाकिस्तानी गोलाबारी में अब तक 13 की मौत, 59 घायल

विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान की हालिया फायरिंग में पुंछ जिले में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें अधिकांश स्थानीय नागरिक हैं। 44 अन्य नागरिक घायल हुए हैं। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कुल घायलों की संख्या 59 हो चुकी है। सेना की 16 राष्ट्रीय राइफल्स और 6 पैरा बटालियन सुरनकोट में तलाशी अभियान में जुटी हैं।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram