- पाकिस्तान 24-25 अप्रैल को करेगा मिसाइल परीक्षण
- पहलगाम हमले में आतंकियों ने 26 लोगों को मारा
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से लिए गए कड़े निर्णयों और सक्रिय सुरक्षा रणनीति के बीच पाकिस्तान में खलबली मच गई है। भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई से डरे इस्लामाबाद ने आनन-फानन में मिसाइल परीक्षण का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) में 24-25 अप्रैल को सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल के परीक्षण की अधिसूचना जारी की है।
भारतीय एजेंसियां सतर्क, परीक्षण पर पैनी नजर
सूत्रों के मुताबिक, भारत की खुफिया और सैन्य एजेंसियां पाकिस्तान के इस कदम को सिर्फ एक परीक्षण नहीं, बल्कि रणनीतिक प्रतिक्रिया के तौर पर देख रही हैं। खासकर तब जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान गई और देश में शोक के साथ आक्रोश का माहौल है। भारतीय एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान इस परीक्षण के जरिए मनौवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है, जबकि हकीकत में वह खुद अंदरूनी घबराहट में है।
पाकिस्तान में पूरे रडार अलर्ट पर एयरफोर्स
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया सूचना मिली है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भी बीती रात अपने 18 लड़ाकू विमानों को कराची एयरबेस से सरहदी ठिकानों की ओर रवाना किया था। ये घटनाक्रम दर्शाते हैं कि पाकिस्तान, भारत के कड़े रुख को गंभीरता से लेकर हाई अलर्ट मोड पर आ गया है।
विशेषज्ञों की राय: ये सिर्फ टेस्ट नहीं, दबाव की रणनीति
रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान का यह मिसाइल टेस्ट किसी सैन्य लाभ से ज्यादा एक ‘डिप्लोमैटिक मैसेजिंग’ है। हालांकि भारत ने साफ कर दिया है कि वह आतंकी हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा और हर स्तर पर जवाब देने को तैयार है।