July 11, 2025 10:10 PM

पाकिस्तान का नापाक मंसूबा: स्वर्ण मंदिर पर हमला करना चाहता था, वायुसेना ने किया नाकाम

pakistan-failed-drone-attack-golden-temple-iaf-response

8 मई को कई बार हुआ था हमला, सभी ड्रोन और मिसाइल हवा में ही तबाह

अमृतसर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ छेड़ी गई नई साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। खुफिया सूत्रों और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान ने 8 मई को अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब यानी स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने की कोशिश की थी। वायुसेना की सतर्कता और मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने इस गंभीर खतरे को समय रहते विफल कर दिया।

धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाना चाहता था पाकिस्तान
जीओसी 15 इंफ्रेंट्री के मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने इस हमले का खुलासा करते हुए बताया कि पाकिस्तान केवल सैन्य ठिकानों पर नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान पर हमला करना चाहता था। उन्होंने कहा –

“8 मई की सुबह पाकिस्तान ने श्री हरमंदिर साहिब पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कई कोशिशें कीं। लेकिन हमारी वायुसेना की सक्रियता के चलते सभी हमलों को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया गया।”
श्री हरमंदिर साहिब, जो सिख समुदाय की सर्वोच्च आस्था का केंद्र है, पाकिस्तान की इस नापाक साजिश का प्रमुख लक्ष्य था।

पाकिस्तान की रणनीति: प्रॉक्सी वार और आतंकवाद
मेजर जनरल कार्तिक ने बताया कि अब पाकिस्तान पारंपरिक युद्ध में भारत का सामना नहीं कर पा रहा है। इसलिए उसने प्रॉक्सी वॉर और आतंकवादियों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। भारतीय सेना की सख्त कार्रवाई के कारण पाकिस्तान अब सीधे हमलों के बजाय छिपकर ड्रोन और आतंकियों के जरिए वार कर रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि सीमा पर कमजोर बाड़ वाले इलाकों में पाकिस्तान घुसपैठ कराने की कोशिश करता है, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने उन इलाकों को ‘हत्या के मैदान’ में बदल दिया है।

ड्रोन अटैक की सीरीज का हिस्सा था 8 मई का हमला
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा 6-7 मई की रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई जवाबी कार्रवाई के बाद, पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को ड्रोन हमलों से निशाना बनाने की कोशिश की थी। पंजाब के कई इलाकों में संदिग्ध ड्रोन गतिविधियों की सूचना मिली थी। लेकिन 8 मई को श्री हरमंदिर साहिब पर किया गया प्रयास सबसे बड़ा और संवेदनशील माना जा रहा है।

यह भी सामने आया है कि हमले की पुष्टि करते हुए सेना ने आठ मई को हुए नाकाम ड्रोन हमले का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वायुसेना द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में ही नष्ट करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वायुसेना के एयर डिफेंस सिस्टम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।

सेना का स्पष्ट संदेश: हर साजिश का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
भारतीय सेना ने इस खुलासे के साथ स्पष्ट संदेश दिया है कि देश की सुरक्षा, संस्कृति और आस्था पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। चाहे वह सीमा पार से हो रही गोलीबारी हो या धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की कोशिश—हर साजिश को विफल करने की ताकत भारत के पास है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram