भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अब खतरनाक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। शनिवार को पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बातचीत में कहा कि अगर भारत अपनी सैन्य कार्रवाई रोक देता है, तो पाकिस्तान भी जवाबी हमले बंद कर देगा। इस बातचीत को दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के लिहाज से एक संभावित डिप्लोमैटिक ब्रेकथ्रू माना जा रहा है।

इसी के साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी देश की जनता को संबोधित करने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे आज शाम राष्ट्रीय टेलीविजन पर लाइव प्रसारण में देश की सुरक्षा और ताज़ा हालातों पर बयान देंगे।

पाक सेना का दावा: भारत ने किए तीन ठिकानों पर हमले

शनिवार सुबह पाकिस्तान की सेना ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के तीन अहम सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता के मुताबिक:

  • शोरकोट के रफीकी एयरबेस,
  • चकवाल के मुरीद एयरबेस,
  • और रावलपिंडी के चकलाला कैंट को निशाना बनाया गया है।

पाक सेना ने कहा कि इस हमले में नुकसान तो हुआ है लेकिन वे इसका मुंहतोड़ जवाब दे चुके हैं।

जवाबी हमला: भारत के 10 ठिकानों को किया निशाना – पाक का दावा

पाकिस्तान की सेना ने यह भी दावा किया कि उन्होंने जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत के 10 रणनीतिक ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए। पाकिस्तानी सेना द्वारा बताए गए इन लक्ष्यों में शामिल हैं:

  • पंजाब में ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसिलिटी,
  • जम्मू-कश्मीर के उरी में सप्लाई डिपो,
  • राजस्थान के सूरतगढ़ का एयरफील्ड,
  • पठानकोट एयरबेस,
  • आदमपुर में भारत का S-400 मिसाइल सिस्टम,
  • और देहरंग्यारी में आर्टिलरी पोजिशन।

हालांकि, भारत की ओर से अब तक इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है

युद्ध के मुहाने पर हालात?

एक तरफ पाकिस्तान संघर्ष विराम की पेशकश कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ उसकी सेना जवाबी हमलों के दावे कर रही है। इससे यह साफ है कि दोनों देशों के बीच विश्वास की खाई गहरी होती जा रही है। भारत की ओर से इस समय तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह हाई अलर्ट पर हैं।

भारत की रणनीति क्या होगी?

विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान के "पहले भारत रुके" वाले बयान के पीछे अंतरराष्ट्रीय दबाव और भीतरूनी दबावों की झलक है। वहीं, भारत अभी सार्वजनिक बयान देने की बजाय, जमीनी स्तर पर सटीक कार्रवाई की नीति पर आगे बढ़ता दिख रहा है।


https://swadeshjyoti.com/pakistan-defense-minister-khawaja-asif-claims-china-gulf-support/
और पढ़ें - भारत-पाक तनाव के बीच IPL को लेकर बड़ा प्रस्ताव, इंग्लैंड ने कहा- हम मेजबानी के लिए तैयार हैं

भारत-पाक तनाव के बीच IPL का अनोखा सफर: पंजाब और दिल्ली की टीमों ने वंदे भारत से तय किया सुरक्षित रास्ता