कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर में की गई गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उकसावे वाली हरकतों पर उतर आया है। 1-2 मई की रात, पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसावे के भारतीय सीमा में पांच अलग-अलग सेक्टरों में गोलीबारी की।

भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि पाकिस्तान की तरफ से की गई छोटी हथियारों से फायरिंग का माकूल और संयमित जवाब दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारत की ओर से स्थिति को और अधिक भड़कने से रोकते हुए रणनीतिक तरीके से जवाबी कार्रवाई की गई।


❖ संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं (चार्ट)

क्रमक्षेत्रप्रकारपाकिस्तानी कार्रवाईभारतीय प्रतिक्रिया
1कुपवाड़ा (LoC)गोलीबारीछोटे हथियारों से फायरसंयमित जवाब
2बारामूला (LoC)गोलीबारीदेर रात फायरिंगचौकियों से जवाब
3पुंछ (LoC)गोलीबारीबिना उकसावे की फायररणनीतिक कार्रवाई
4नौशेरा (LoC)गोलीबारीनिरंतर गोलाबारीसेना सतर्क
5अखनूर (अंतरराष्ट्रीय सीमा)गोलीबारीछिटपुट फायरिंगसीमित जवाबी फायर

❖ मुख्य बिंदु

  • 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा क्षेत्रों में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहा है।
  • कुपवाड़ा से अखनूर तक फैले इस हमले की समन्वित रणनीति की आशंका जताई जा रही है।
  • भारतीय सेना ने कूटनीतिक संयम दिखाते हुए केवल प्रतिरोधात्मक कार्रवाई की।
  • सेना के सूत्रों के अनुसार, नियंत्रण रेखा पर अलर्ट बढ़ा दिया गया है और हाई ग्राउंड्स पर नजरबानी की जा रही है।

❖ सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता

  • घुसपैठ की आशंका के चलते BSF और सेना के गश्त बढ़ा दी गई है।
  • ड्रोन निगरानी और नाइट विजन तकनीकों की सहायता से सीमाओं की लगातार निगरानी जारी है।
  • जम्मू-कश्मीर में गृह मंत्रालय के निर्देश पर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।


https://swadeshjyoti.com/pahalgam-attack-nia-report-pakistan-isi-lashkar-involvement/