पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर उसे हाईजैक कर लिया। इस हमले में बीएलए के लड़ाकों ने 182 यात्रियों को बंधक बना लिया है। पहले BLA ने 100 से अधिक यात्रियों को बंधक बनाने का दावा किया था, लेकिन बाद में बयान जारी कर बंधकों की संख्या 182 बताई गई।
कब और कहां हुआ हमला?
यह हमला क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस पर बोलान जिले के माशकाफ इलाके में हुआ। ट्रेन पर फायरिंग की गई, जिससे ट्रेन के चालक समेत कई यात्री घायल हो गए। इस हमले के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

BLA का दावा: 11 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए
BLA ने एक बयान जारी कर दावा किया कि अब तक 11 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं और उन्होंने एक पाकिस्तानी ड्रोन को भी मार गिराया है। फिलहाल BLA के लड़ाकों का ट्रेन पर पूरी तरह नियंत्रण बना हुआ है। पाकिस्तान सरकार की ओर से स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
ट्रेन पर पहले भी हो चुका है हमला
यह पहली बार नहीं है जब जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है। इससे पहले, 25 और 26 अगस्त 2024 की दरमियानी रात को भी BLA ने इसी ट्रेन के रूट में कोलपुर और माच के बीच एक रेलवे ब्रिज को उड़ा दिया था, जिससे ट्रेन की सेवाएं रोकनी पड़ी थीं। बाद में 11 अक्टूबर 2024 को ट्रेन सेवा फिर से शुरू हुई थी।
500 यात्री थे सवार, सरकार ने लगाया आपातकाल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नौ कोच वाली जाफर एक्सप्रेस में करीब 500 यात्री सवार थे। इस हमले के बाद पाकिस्तान सरकार ने बलूचिस्तान प्रांत में आपातकाल लागू कर दिया है। सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और यात्रियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बलूचिस्तान में हिंसा और विद्रोह
बलूचिस्तान प्रांत में लंबे समय से अलगाववादी गतिविधियां चल रही हैं। बलूच लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान सरकार के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष कर रही है और लगातार सरकारी प्रतिष्ठानों और सुरक्षाबलों को निशाना बना रही है।
फिलहाल इस हमले को लेकर पाकिस्तान सरकार ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ऑपरेशन चला रही हैं। देशभर में इस हमले को लेकर चिंता बढ़ गई है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
https://swadeshjyoti.com/char-dham-yatra-uttarakhand-tourism-pm-modi/