- आतंकी हमलों में से एक के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी कर दिए
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी कर दिए हैं। इन स्केच में तीन आतंकियों—आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा की पहचान की गई है। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, इस हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जबकि अटैक की जिम्मेदारी TRF (The Resistance Front) ने ली है, जो लश्कर का प्रॉक्सी विंग माना जाता है।
वायरल तस्वीरों पर सस्पेंस, स्केच पर भरोसा
इस बीच, सोशल मीडिया पर चार संदिग्धों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। हालांकि, सेना या किसी सुरक्षा एजेंसी ने इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों ने साफ किया है कि अभी केवल स्केच जारी किए गए हैं, जो चश्मदीदों के विवरण के आधार पर बनाए गए हैं।
एनआईए जांच में जुटी, पाकिस्तान ने पल्ला झाड़ा
घटना के बाद नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम पहलगाम पहुंच चुकी है। वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान जारी कर कहा कि इस हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं है।
देशभर में हाई अलर्ट, 27 की मौत, कई गंभीर
गौरतलब है कि यह हमला मंगलवार दोपहर करीब 2:45 बजे बैसरन घाटी में हुआ, जब वहां बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। इस हमले में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा घायल हैं। मृतकों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के नागरिकों के अलावा नेपाल और यूएई के पर्यटक भी शामिल हैं। दो स्थानीय लोग भी मारे गए।
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला
यह हमला 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है, जिसमें उस समय CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे। पहलगाम की घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आतंकी संगठन सीमापार से लगातार अपनी साजिशें भारत में अंजाम दे रहे हैं, और इनका जमीनी नेटवर्क अभी भी कई इलाकों में सक्रिय है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/pp-1.jpg)