ओवल टेस्ट: शुभमन गिल का रिकॉर्ड, बारिश के बीच भारत ने बनाए 72/2 रन
लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और निर्णायक टेस्ट मैच लंदन के प्रतिष्ठित ‘द ओवल’ स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन बारिश ने मैच में बार-बार खलल डाला। पहले सेशन में 23 ओवर का ही खेल हो सका और फिर बारिश के चलते जल्दी लंच कर दिया गया। फिलहाल बारिश थम चुकी है, कवर्स हटा दिए गए हैं और अंपायर्स पिच का निरीक्षण कर रहे हैं।

पहले सत्र का हाल: भारतीय पारी की सतर्क शुरुआत
बारिश से बाधित इस सत्र में भारत ने 23 ओवर में 2 विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने पारी को संभालने की कोशिश की। लंच तक सुदर्शन 25 और गिल 15 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
भारत की पारी की शुरुआत धीमी रही। पहले ओवर में केवल 2 रन आए। तीसरे ओवर में टीम को पहला झटका लगा, जब यशस्वी जायसवाल गस एटकिंसन की गेंद पर LBW आउट हो गए। हालांकि फील्ड अंपायर ने अपील ठुकरा दी थी, लेकिन इंग्लिश कप्तान ओली पोप ने DRS लिया और सफलता मिली। जायसवाल सिर्फ 2 रन बना सके।
इसके बाद साई सुदर्शन और केएल राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने धैर्य के साथ खेलते हुए कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। ड्रिंक्स ब्रेक तक भारत ने एक विकेट पर 36 रन बना लिए थे। लेकिन 16वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद ने राहुल की गिल्लियां बिखेर दीं। राहुल 14 रन बनाकर आउट हुए।
गिल का इतिहास: एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
इस टेस्ट में शुभमन गिल के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। वे अब एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन चुके हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर का 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया गया 732 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस सीरीज में गिल अब तक 733 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

7⃣3⃣7⃣* runs and counting 🙌
— BCCI (@BCCI) July 31, 2025
Shubman Gill now has the most runs for an Indian captain in a single Test series 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/jNvINjXuXN
साई सुदर्शन की जुझारू पारी
अपने पहले ओवल टेस्ट में खेल रहे साई सुदर्शन ने शुरुआत में कुछ परेशानियों का सामना किया। खासकर 13वें ओवर में जोश टंग की एक इनस्विंग यॉर्कर ने उन्हें पूरी तरह चकमा दे दिया। गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और पैड से टकराई, जिससे सुदर्शन संतुलन खो बैठे और पिच पर गिर पड़े। हालांकि वे बाल-बाल बचे और फिर से संभलकर खेलने लगे।

इंग्लैंड की बॉलिंग धारदार
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ों ने शुरुआत से ही सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाज़ी की। गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स ने पिच से मिलने वाली थोड़ी नमी का पूरा फायदा उठाया। वोक्स की गेंद पर राहुल बोल्ड हुए तो वहीं एटकिंसन की अपील पर DRS में जायसवाल को आउट कराया गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड: ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग।
खेल की स्थिति
बारिश रुकने के बाद उम्मीद है कि खेल दोबारा शुरू हो सकता है। अंपायरों द्वारा पिच का निरीक्षण किया जा रहा है। यदि मौसम ने साथ दिया, तो यह मुकाबला काफी रोचक हो सकता है, क्योंकि दोनों ही टीमों के पास मजबूत बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी क्रम है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!