- लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित की 1552 करोड़ से अधिक की राशि
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन और सिलेंडर रिफिलिंग राशि भी की अंतरित
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडल रिफिलिंग योजना की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की। दोपहर 1.30 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। साथ ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह-निकाह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनें आत्मनिर्भर और सशक्त बनें, यही हमारा ध्येय है। मुझे प्रसन्नता है कि आज प्रदेश की बहनों के खाते में ग्राम टिकरवारा, मण्डला से लाड़ली बहना योजना” के अंतर्गत ₹1250 की राशि अंतरित की। उन्होने इसे लाड़ली बहनों के लिए सम्मान और समृद्धि का उत्सव बताया।
लाड़ली बहनों को मिली 23वीं किस्त
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में अप्रैल माह की किस्त 1552 करोड़ 38 लाख रुपये सिंगिल क्लिक में अंतरित किए। लाड़ली बहनों को मिलने वाली यह 23वीं किस्त है। योजना में प्रत्येक लाड़ली बहना को प्रत्येक माह 1250 रुपये की राशि उनके खातों में अंतरित की जाती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रुपये की राशि अंतरित भी की। मुख्यमंत्री 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ की राशि भी उनके खातों में सिंगल क्लिक से भेजी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में 232.08 करोड़ रुपये की लागत वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री 150.46 करोड़ रुपये की लागत वाली 28 विभिन्न विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन भी किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने 81.62 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हो चुके 38 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इससे पूर्व मंगलवार को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने साफ किया कि महिलाओं को योजना के तहत पैसे मिलते रहेंगे। प्रदेश में चल रही लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी।
संविधान निर्माता बाबा साहेब को नमन
आज भाजपा प्रदेश कार्यालय, भोपाल में आयोजित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सहभागिता कर दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक गणराज्य भारत के संविधान के प्रस्तावना को दोहराया। उन्होंने कहा, यह प्रस्तावना हमारे राष्ट्र के उन मूल्यों और सर्वोत्कृष्ट आदर्शों का सार है, जो हमें एक सूत्र में बांधते हैं। बाबा साहेब का जीवन हमें सदैव सामाजिक न्याय, समानता और अटूट बंधुत्व के उन सिद्धांतों को अक्षुण्ण बनाए रखने की शक्ति प्रदान करते हैं; जिन पर हमारे गणराज्य की नींव टिकी है। मध्यप्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र को साकार करते हुए, बाबा साहेब की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने के लिए कृत संकल्पित है। हमने दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने वाली महत्वपूर्ण कामधेनु योजना को डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के रूप में नया नाम दिया है, जो वंचितों और किसानों के उत्थान के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।