ऑरलैंडो एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस के विमान में लगी आग, 282 यात्रियों की जान बची
फ्लोरिडा। अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित ऑरलैंडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब डेल्टा एयरलाइंस के एक यात्री विमान के इंजन में आग लग गई। विमान में सवार सभी 282 यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए, जिससे एक बड़े विमान हादसे को समय रहते टाल दिया गया।
✈️ टेकऑफ से ठीक पहले लगी आग
डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL-8927 अटलांटा के लिए उड़ान भरने ही वाली थी, जब रनवे पर टैक्सी करते समय विमान के दाहिने इंजन से आग की लपटें निकलने लगीं। यह देखते ही तुरंत इमरजेंसी अलार्म बजाया गया और पायलट ने टेकऑफ को रोकते हुए विमान को वहीं रोक दिया।
संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने बताया कि यह आग विमान के दो में से एक इंजन में लगी थी। आग की जानकारी मिलते ही तत्काल आपातकालीन प्रक्रिया शुरू की गई।
🛬 यात्रियों को स्लाइड्स से निकाला गया बाहर
विमान में मौजूद 282 यात्रियों को आपातकालीन स्लाइड्स (Emergency Slides) की मदद से नीचे उतारा गया। इस दौरान कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं, लेकिन किसी की भी जान को खतरा नहीं हुआ।
हवाई अड्डे की फायर ब्रिगेड टीम ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद पूरे रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया और विमान को अलग खींच कर जांच के लिए ले जाया गया।
📱 वीडियो में कैद हुआ हादसा
टर्मिनल में मौजूद एक यात्री ने इस भयावह क्षण को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विमान के दाहिने इंजन से लगातार आग की लपटें निकल रही थीं और धुआं उठ रहा था।
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चिंता का विषय बना हुआ है।
🔍 FAA ने शुरू की जांच
संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने इस पूरी घटना की औपचारिक जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट में आग लगने के पीछे तकनीकी खराबी या यांत्रिक समस्या को संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि पूरी रिपोर्ट आने में अभी समय लगेगा।
डेल्टा एयरलाइंस ने इस घटना पर खेद जताते हुए कहा है कि वह यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और जांच में पूरी तरह सहयोग करेगी।
🛫 यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था
डेल्टा एयरलाइंस ने प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक फ्लाइट्स की व्यवस्था की है और उन्हें होटल, भोजन व यात्रा पुनर्निर्धारण की सुविधा दी गई है। एयरलाइंस ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफ़ी भी मांगी है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
Read This :- अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर: दिल्ली के अक्षरधाम पहुंचे, पीएम मोदी करेंगे डिनर होस्ट
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/22_04_2025-delta_plane_23923309_m.webp)