वोटर वेरिफिकेशन और वोट चोरी आरोप पर विपक्षी सांसदों का संसद से चुनाव आयोग तक मार्च, कई गिरफ्तार
नई दिल्ली।
वोटर वेरिफिकेशन और चुनाव में कथित वोट चोरी के आरोपों को लेकर सोमवार को करीब 300 विपक्षी सांसदों ने संसद भवन से लेकर चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई प्रमुख विपक्षी सांसदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए सांसदों को बाद में पार्लियामेंट पुलिस थाना ले जाया गया।


मार्च का आयोजन और पुलिस द्वारा रोका जाना
मार्च संसद के मकर द्वार से शुरू हुआ था, जहां सांसद ‘वोट बचाओ’ और ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। सांसदों ने चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च करने का प्रयास किया, लेकिन दिल्ली पुलिस ने यह मार्च अनुमति के बिना बताकर परिवहन भवन के पास बैरिकेडिंग लगा दी।
जब सांसद आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद कई सांसद जैसे अखिलेश यादव ने बैरिकेडिंग फांदकर आगे जाने की कोशिश की। रोक लगाए जाने पर सांसद जमीन पर बैठ गए और विरोध जताया।
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi and Congress MP Priyanka Gandhi leave from the Parliament Street Police Station after they and all protesting MPs were detained by the Delhi Police. pic.twitter.com/iOM8QF9ore
— ANI (@ANI) August 11, 2025
प्रदर्शन के दौरान सांसदों की तबीयत खराब
प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिताली बाग और महुआ मोइत्रा की तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गईं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य सांसदों ने उनका इलाज कराया और मदद की।


संसद में हंगामा और कार्यवाही में विपक्ष की अनुपस्थिति
इस मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे स्थगित कर दी गई थी और दोपहर 2 बजे पुनः शुरू हुई, लेकिन दोनों सदनों में विपक्ष के सांसद उपस्थित नहीं थे।

चुनाव आयोग का बयान और विपक्ष के आरोप
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को फिर कहा है कि वे ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर या तो प्रमाण दें या देश से माफी मांगे। आयोग ने बताया कि अभी भी उनके पास बयान देने या माफी मांगने का समय है।
वहीं, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठ रहे सवाल देश के लिए नुकसानदायक हैं और यह मुद्दा गंभीरता से लिया जाना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी विपक्ष के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि सभी दलों से 30 सांसद चुनना असंभव है और यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण था।
केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और विपक्ष ने संसद का समय बर्बाद किया है। उन्होंने कहा कि सरकार महत्वपूर्ण विधेयक पारित करने के लिए प्रतिबद्ध है और विपक्ष के हंगामे से देश का नुकसान हो रहा है।
विपक्ष के नेताओं के बयान
प्रियंका गांधी ने सरकार को कायर बताया और कहा कि उन्हें साफ-सुथरी वोटर लिस्ट चाहिए। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि राहुल गांधी ने गंभीर सवाल उठाए हैं, जिनका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि जनता के मन में चुनावों की विश्वसनीयता बनी रहे।
गिरफ्तारी के बाद की स्थिति
हिरासत में लिए गए सांसदों को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में रखा गया है। विपक्ष ने इसे लोकतंत्र और जनतंत्र के खिलाफ प्रयास बताया है और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं।
यह मार्च और विरोध प्रदर्शित करता है कि चुनाव प्रणाली में पारदर्शिता और विश्वसनीयता को लेकर विपक्षी दलों में गहरा विश्वासघात और असंतोष है। विपक्ष का यह आंदोलन आगामी राजनीतिक घटनाक्रम के लिए निर्णायक माना जा रहा है।

“हर पल, हर जगह, हर खबर… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!”
SEO Title (हिंदी): वोटर वेरिफिकेशन और वोट चोरी आरोप पर विपक्षी सांसदों का संसद से चुनाव आयोग तक मार्च, कई गिरफ्तार
Meta Description (हिंदी): चुनाव में वोट चोरी के आरोपों पर विपक्ष के 300 सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकाला। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया।
Slug (English): opposition-mps-march-election-commission-voter-verification-allegations-arrests
Tags (English): Election, Opposition, Rahul Gandhi, Voter Verification, Vote Fraud, Parliament, Swadesh Jyoti