ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है: भारत-पाक NSA के बीच नहीं हुई कोई बातचीत, पीएम मोदी की सख्त चेतावनी – 'वहां से गोली चलेगी, यहां से गोला चलेगा'
नई दिल्ली, 11 मई — भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई अहम जानकारियाँ सामने आई हैं। हालाँकि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है, लेकिन भारत ने यह स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।
NSA स्तर पर नहीं हुई कोई बातचीत
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के बीच बातचीत हुई है, लेकिन सरकारी सूत्रों ने इन दावों का खंडन किया है। भारत के पक्ष से यह साफ कर दिया गया है कि ऐसी कोई भी बातचीत नहीं हुई है। सुरक्षा से जुड़े मसलों पर भारत एकतरफा नरमी नहीं दिखाएगा, खासकर तब, जब आतंक की जड़ें सीमा पार से पोषित हो रही हों।
पीएम मोदी की सख्त चेतावनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सुरक्षा बलों को पूरी छूट दी गई है। पीएम मोदी ने कहा था,
"अगर वहां से गोली चलेगी, तो यहां से गोला चलेगा।"
यह बयान भारत की स्पष्ट नीति को दर्शाता है कि अब देश रक्षात्मक नहीं, बल्कि प्रतिकारात्मक रवैया अपनाएगा। इस नीति के तहत ही ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया जा रहा है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/pm-modi-2-860x484-1.webp)
ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं
भारतीय सैन्य अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर एक चरणबद्ध और रणनीतिक मिशन है, जिसका उद्देश्य न केवल हमला करने वालों को जवाब देना है, बल्कि आतंकी ढांचे को पूरी तरह नष्ट करना भी है। सूत्रों के अनुसार, कुछ टारगेट्स पर कार्रवाई अभी बाकी है और भारतीय सेना सतर्कता के साथ अगला कदम उठाने के लिए तैयार है।
DGMO स्तर की बातचीत होगी
भारत और पाकिस्तान के बीच 12 मई को DGMO (Director General of Military Operations) स्तर पर बातचीत प्रस्तावित है। यह बैठक सीमा पर तनाव कम करने और भविष्य की स्थिति को स्थिर रखने के लिए अहम मानी जा रही है। लेकिन भारत यह पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि बातचीत और बुलेट एक साथ नहीं चल सकते।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/GqkyKBHXUAAEERH.jpeg)