ऑपरेशन सिंदूर: 100 से ज्यादा आतंकी ढेर, सेना प्रमुख की चेतावनी – पाकिस्तान भूगोल में रहना चाहता है तो आतंकवाद रोके

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का दो टूक संदेश – “पाकिस्तान सोच ले कि उसे भूगोल में रहना है या नहीं”

बीकानेर, 3 अक्टूबर। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को स्पष्ट और कड़े शब्दों में पाकिस्तान को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ज़मीन पर स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया और इसमें 100 से अधिक आतंकी मार गिराए गए। घड़साना (जिला श्रीगंगानगर) के गांव 22 एमडी स्थित सेना छावनी में जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने दो टूक कहा – “भारत ने अब तक संयम दिखाया है, लेकिन आगे की कार्रवाई ऐसी होगी कि पाकिस्तान को खुद सोचना पड़ेगा कि उसे भूगोल में रहना है या नहीं।”


ऑपरेशन सिंदूर का महत्व और संदेश

सेना प्रमुख ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर हमारी ज़िंदगी से जुड़ चुका है। जब तक हम जीवित रहेंगे, यह अभियान हमारे साथ रहेगा।” उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे में अपनी जगह बनाए रखनी है तो उसे आतंकवाद को संरक्षण देना बंद करना ही होगा।

उन्होंने सैनिकों से कहा कि उन्हें हर स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि आगे किसी भी समय बड़ा मौका आ सकता है। उनका संदेश साफ था कि आतंकवाद के खिलाफ भारत अब और कठोर कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा।

publive-image

सिंदूर का प्रतीकात्मक महत्व

जनरल द्विवेदी ने करुणा और देशभक्ति से जुड़ी भावनात्मक बात भी कही। उन्होंने कहा कि “इस देश की हर महिला जब अपनी मांग में सिंदूर लगाती है तो वह अनजाने में उन जवानों को भी याद करती है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।” उन्होंने बताया कि इस बार आतंकवाद विरोधी अभियान को एक ही नाम “ऑपरेशन सिंदूर” दिया गया, जबकि इससे पहले हर बड़े सैन्य अभियान को अलग-अलग नामों से जाना जाता रहा है।


पहलगाम हमले के बाद शुरू हुआ था अभियान

सेना प्रमुख ने याद दिलाया कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुई थी। उस समय पूरे विश्व ने भारत का साथ दिया था और आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने जानकारी दी कि पाकिस्तान के भीतर भारत ने 9 ठिकानों को टारगेट किया था, जिनमें से 7 आर्मी ने और 2 वायुसेना ने हिट किए

publive-image

सबूत दुनिया के सामने रखे

पाकिस्तान द्वारा झूठी कहानियों के प्रसार की प्रवृत्ति पर टिप्पणी करते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारत ने आतंकी ठिकानों के सबूत पूरी दुनिया को दिखाए। “अगर भारत सबूत न दिखाता तो पाकिस्तान हमेशा की तरह इसे छुपा लेता। लेकिन इस बार हमने हर तथ्य प्रस्तुत किया और दुनिया को बताया कि भारत किस तरह निर्णायक कार्रवाई करता है।”


बहादुर सैनिकों को सम्मान

इस मौके पर सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर 1.0 में विशेष योगदान देने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया।

  • बीएसएफ की 140वीं बटालियन के कमांडेंट प्रभाकर सिंह,
  • राजपूताना राइफल्स के मेजर रितेश कुमार,
  • और हवलदार मोहित गैरा को वीरता और उत्कृष्ट सेवा के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

पाकिस्तान को सख्त चेतावनी

जनरल द्विवेदी का भाषण पाकिस्तान को सीधी चेतावनी था। उन्होंने कहा – “अब तक भारत संयम बरतता आया है, लेकिन भविष्य में संयम नहीं रखा जाएगा। आतंकवाद को पालने-पोसने वाले ठिकानों को नष्ट किया जाएगा और अगर पाकिस्तान अपने तौर-तरीके नहीं बदलता तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”


भारतीय सेना प्रमुख का यह बयान केवल सैनिकों का उत्साह बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि पाकिस्तान और दुनिया के लिए भी संदेश है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रुख अपनाए हुए है। ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया है, बल्कि यह भी दिखा दिया है कि भारत अपनी संप्रभुता और सुरक्षा के मामले में किसी भी हद तक जा सकता है।