- नागरिकों की सुरक्षा और त्वरित प्रतिक्रिया की तैयारियों को परखने के लिए आज 6 राज्यों में व्यापक मॉक ड्रिल की जा रही
नई दिल्ली। देश में युद्ध जैसी परिस्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा और त्वरित प्रतिक्रिया की तैयारियों को परखने के लिए आज 6 राज्यों में व्यापक मॉक ड्रिल की जा रही है। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन शील्ड’ नाम दिया गया है। राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, गुजरात और चंडीगढ़ में यह ड्रिल शुक्रवार को आयोजित की जा रही है। इससे पहले यह अभ्यास गुरुवार को होना था, लेकिन कुछ प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। इस ड्रिल में ब्लैकआउट, सायरन अलर्ट और नागरिकों की निकासी अभ्यास शामिल हैं। घरों, दफ्तरों, स्कूलों और बाजारों में मौजूद लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सतर्कता बढ़ी
यह मॉक ड्रिल ऐसे समय हो रही है जब 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारत ने पीओके में एयरस्ट्राइक कर 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाया था। इस कार्रवाई में करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। इसी घटना को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया था। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।
देशभर में मॉक ड्रिल का विस्तार
7 मई को देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल की गई थी, जिसमें 12 मिनट का ब्लैकआउट भी शामिल था। गृह मंत्रालय ने इन जिलों को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स के रूप में चिन्हित किया है, जिन्हें तीन संवेदनशील श्रेणियों में बांटा गया है:
- कैटेगरी 1: सबसे संवेदनशील – कुल 13 जिले (जैसे नरौरा, यूपी का परमाणु संयंत्र)
- कैटेगरी 2: 201 जिले
- कैटेगरी 3: 45 जिले
ड्रिल का उद्देश्य युद्ध या आतंकी हमले जैसी आपात परिस्थितियों में आम जनता को जागरूक और प्रशिक्षित करना है, ताकि जान-माल का नुकसान न्यूनतम हो।