केंद्र सरकार ने जनता को किया अलर्ट, फर्जी वेबसाइटों से रहें सावधान

नई दिल्ली।
धार्मिक श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क करने के लिए केंद्र सरकार ने गंभीर चेतावनी जारी की है। खासतौर पर केदारनाथ, चारधाम यात्रा, हेलीकॉप्टर सेवा, गेस्ट हाउस बुकिंग और धार्मिक पर्यटन पैकेज के नाम पर फर्जी वेबसाइटों और सोशल मीडिया पेजों से बढ़ती ठगी को देखते हुए यह अलर्ट जारी किया गया है।

गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) ने बताया कि धोखेबाज फर्जी वेबसाइटें, फेसबुक पोस्ट, व्हाट्सएप प्रोफाइल और गूगल पर प्रायोजित विज्ञापनों के जरिए भोले-भाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को निशाना बना रहे हैं।

कैसे होती है ये ऑनलाइन ठगी?

  • साइबर ठग दिखने में असली जैसी वेबसाइटें और सोशल मीडिया पेज बनाकर होटल, टैक्सी, हेलीकॉप्टर या हॉलिडे पैकेज की बुकिंग का दावा करते हैं।
  • भुगतान करने के बाद न तो बुकिंग की पुष्टि मिलती है और न ही दिए गए नंबरों पर संपर्क हो पाता है।
  • ऐसे में लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं, विशेषकर केदारनाथ, सोमनाथ और अन्य धार्मिक स्थलों की बुकिंग में।
publive-image

केंद्र सरकार ने जारी की जरूरी सलाह:

  • भुगतान करने से पहले वेबसाइट की प्रामाणिकता जरूर जांचें।
  • गूगल, फेसबुक या व्हाट्सएप पर मिले अज्ञात लिंक या प्रायोजित विज्ञापन पर क्लिक करने से बचें।
  • केवल आधिकारिक वेबसाइटों से ही बुकिंग करें।
  • केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग:https://www.heliyatra.irctc.co.in
  • सोमनाथ ट्रस्ट बुकिंग:https://somnath.org
  • किसी भी संदिग्ध वेबसाइट या धोखाधड़ी की स्थिति में www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करें या 1930 पर कॉल करें।

बहु-स्तरीय कार्रवाई में जुटा I4C

I4C ने कहा कि फर्जी वेबसाइटों और सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान कर उन्हें बंद किया जा रहा है। इसके लिए गूगल, फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे आईटी प्लेटफॉर्म्स के साथ मिलकर 'स्कैम सिग्नल' साझा किए जा रहे हैं। साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क किया गया है, जहां से इस तरह के साइबर अपराध की शुरुआत हो रही है।

इसके अलावा, राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर नई जांच और रिपोर्टिंग सुविधा विकसित की गई है, जिससे आम नागरिक अपनी शिकायत आसानी से दर्ज कर सकें।

सतर्क नागरिक ही सबसे मजबूत सुरक्षा कवच

I4C ने एक बार फिर जनता से सतर्क रहने, डिजिटल साक्षरता बढ़ाने और किसी भी आकर्षक ऑफर के झांसे में न आने की अपील की है।