July 30, 2025 8:03 PM

लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला का सख्त रुखकहा – “यह संसद है, सड़क नहीं… देश देख रहा है”बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर मचा बवाल

: om-birla-warns-opposition-on-lok-sabha-uproar

लोकसभा में विपक्षी हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला सख्त, कहा – “यह सड़क नहीं संसद है”

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का चौथा दिन भी भारी हंगामे की भेंट चढ़ गया। बुधवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बिहार में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष ने तीव्र विरोध दर्ज कराया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। सबसे पहले कार्यवाही 12 बजे और फिर दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

हंगामे से व्यथित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “यह संसद है, सड़क नहीं। सदन की गरिमा बनाए रखें। तख्तियां लाने और नारेबाज़ी करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। यदि यह सिलसिला चलता रहा, तो मुझे निर्णायक कदम उठाना होगा। देश देख रहा है कि कैसे लोकतंत्र की सबसे बड़ी संस्था का व्यवहार हो रहा है।”

बिहार के SIR पर क्यों हुआ विवाद?

विपक्ष का आरोप है कि बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के जरिए अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के वोट योजनाबद्ध ढंग से हटाए जा रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर INDIA गठबंधन के सांसदों ने लोकसभा में जोरदार विरोध किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “हिंदुस्तान में चुनाव चोरी हो रहे हैं। हमने कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की जांच की, जहां बड़े स्तर पर वोट चोरी के प्रमाण मिले हैं। बिहार में SIR के नाम पर कमजोर वर्गों के वोट चुराए जा रहे हैं। हम चुप नहीं बैठेंगे। ये लड़ाई संसद से लेकर सड़क तक लड़ी जाएगी।”

NEW DELHI, JULY 23 (UNI):-Leader of Opposition Rahul Gandhi talking to newsmen at Parliament house, in New Delhi on Wednesday. UNI PHOTO-PSB27U

हेमा मालिनी और शिवराज सिंह चौहान ने किया पलटवार

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, “विपक्ष चर्चा करने की बजाय सिर्फ हंगामा कर रहा है। संसद को चलने देना चाहिए। सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है।” वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने INDIA गठबंधन को ‘हुल्लड़ ब्लॉक’ बताते हुए कहा, “मैंने कल हाथ जोड़कर विपक्ष से निवेदन किया था कि चर्चा होने दें, लेकिन वे सिर्फ शोर मचाना जानते हैं।”

TMC सांसद का गंभीर आरोप – धनखड़ को जबरन इस्तीफा दिलवाया गया

संसद में सियासी घमासान उस वक्त और तेज हो गया जब तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा, “धनखड़ जी को प्रधानमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया। उन्हें धमकाया गया कि यदि वे सोमवार रात 9 बजे तक इस्तीफा नहीं देंगे तो उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया जाएगा।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “धनखड़ जी का स्वास्थ्य ठीक है, फिर भी उन्होंने इस्तीफा दिया। वह हमेशा आरएसएस और भाजपा की लाइन पर रहे हैं। सरकार को जवाब देना चाहिए कि आखिर उनके इस्तीफे के पीछे कौन है।”

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में होगी विशेष चर्चा

इस सियासी घमासान के बीच केंद्र सरकार ने घोषणा की कि ऑपरेशन सिंदूर पर संसद के दोनों सदनों में अगले सप्ताह विशेष चर्चा होगी। लोकसभा में इसके लिए 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे का समय तय किया गया है। चर्चा की शुरुआत से पहले प्रस्ताव पास किया जाएगा, जिसमें सेना के शौर्य और पराक्रम को रेखांकित किया जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दौरान ऑपरेशन के सुरक्षा पहलुओं पर सरकार का पक्ष रखेंगे, वहीं गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम हमले से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram